मथुरा. वृंदावन में स्थित गौरी गोपाल आश्रम के बारे में तो आपने सुना होगा. अगर ये नहीं तो कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बारे में आपने जरूर सुना होगा. ज्यादातर लोग उन्हें जानते भी होंगे. वे अपनी कथाओं और अपने आश्रम में दी जाने वाली सेवाओं के लिए जाने जाते हैं. यहां पर हर सुविधा मिलती है. लेकिन क्या आपको पता है कि ये सुविधा हर किसी के लिए है. चाहे वो किसी भी राज्य का हो. वृंदावन आने वाला कोई भी शख्स इस आश्रम में ठहर सकता है, खा सकता है, वो भी बिल्कल मुफ्त.

गौरी गोपाल आश्रम वृंदावन में परिक्रमा मार्ग में स्थित है. यहां पर मिलने वाली हर सुविधा नि:शुल्क है. अगर आप जाना चाहते हैं और रुकने के लिए कोई जगह देख रहे हैं, तो आप गौर गोपाल आश्रम में आ सकते हैं. यहां हर रोज हजारों की संख्या में लोगों को निशुल्क खाना खिलाया जाता है. खाने की सेवा सुबह से शुरू होती है और पूरे दिन चलती है. जिसके लिए कोई पैसे नहीं लिए जाते.

इसे भी पढ़ें : गर्मी में रामलला को पहनाए जा रहे रेशमी और खादी के वस्त्र, सोने की जगह चांदी के हल्के जेवर से हो रहा श्रृंगार, भोग में भी हुआ बदलाव

इसके अलावा आश्रम में गौशाला भी है. जहां गौमाता की सेवा होती है. यहां भक्त आकर गौ सेवा कर सकते हैं. साथ ही यहां पर वृद्ध माताओं की खास देखभाल की जाती है. उन्हें मुफ्त में रहने, खाने और स्वास्थ्य की सुविधाएं मिलती हैं. आश्रम के कर्मचारी उनकी हर जरूरत का ख्याल भी रखते हैं.

ऐसे पहुंचे गौरी गोपाल आश्रम

गौरी गोपाल आश्रम पहुंचने के लिए आप ट्रेन, बस या सड़क मार्ग चुन सकते हैं.

सड़क मार्ग-

दिल्ली से वृंदावन की दूरी करीब 160 किलोमीटर है. यमुना एक्सप्रेसवे से आप वृंदावन तक पहुंच सकते हैं. वृंदावन पहुंचने के बाद, परिक्रमा मार्ग पर स्थित गौरी गोपाल आश्रम तक स्थानीय परिवहन या टैक्सी ले सकते हैं.​

इसे भी पढ़ें : घोर कलयुग ! प्रेमिका के लिए कर दी मां की हत्या, बहन को भी मारना चाहता था हैवान, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रेल मार्ग-

आप ट्रेन से मथुरा पहुंच सकते हैं. मथुरा 12 किलोमीटर की दूरी पर वृंदावन है. मथुरा से वृंदावन तक ऑटो रिक्शा या टैक्सी आसानी से मिल जाती है.​

बस द्वारा-

दिल्ली और अन्य प्रमुख शहरों से वृंदावन के लिए नियमित बसें चलती हैं. वृंदावन बस स्टैंड से परिक्रमा मार्ग तक आने के लिए आपको टेक्सी या ऑटो की सवारी करनी होगी.