Free Beer: जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर, जो इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है, अब एक अजीबोगरीब घटना के कारण सुर्खियों में है. Social Media पर वायरल एक वीडियो में स्वयंभू ‘इंफ्लूएंसर’ लप्पू सचिन और उनकी टीम शहर की सड़कों पर राहगीरों को मुफ्त में बियर और चखना बांटते नजर आ रही है. यह वीडियो कथित तौर पर एकादशी के पवित्र दिन का है, जिसने जयपुरवासियों में गुस्सा और नाराजगी पैदा कर दी है.

वीडियो में दिख रहा है कि जयपुर की एक व्यस्त सड़क पर लप्पू सचिन अपनी काली गाड़ी से बियर की बोतलें निकालकर अपनी टीम के साथ लोगों में बांट रहा है. राहगीरों को हाथ देकर रोका जा रहा है और उनके हाथ में बियर से भरे गिलास थमाए जा रहे हैं. कुछ लोग इस अप्रत्याशित ‘सड़क पार्टी’ से हैरान हैं, तो कुछ मस्ती में शामिल होते दिख रहे हैं. इस हरकत को कैमरे में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाला गया, संभवतः लाइक्स और व्यूज बटोरने के लिए.
एकादशी जैसे धार्मिक दिन, जब लोग व्रत और पूजा-पाठ में व्यस्त रहते हैं, इस तरह की हरकत ने लोगों की भावनाओं को आहत किया है. सोशल मीडिया पर लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि आखिर पुलिस और प्रशासन ने अब तक क्या कार्रवाई की? कई यूजर्स ने इसे कानून का खुला उल्लंघन और सामाजिक मर्यादाओं का मजाक बताया है. खासकर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की मौजूदगी में सड़क को ‘शराबखाने’ में बदलने की इस हरकत को गैर-जिम्मेदाराना और खतरनाक करार दिया जा रहा है.
जयपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है कि यह घटना कहां और कब हुई, साथ ही वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान की जा रही है. इस घटना ने न केवल शहर में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, बल्कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग और सस्ती लोकप्रियता के लिए की जाने वाली हरकतों पर भी बहस छेड़ दी है.
पढ़ें ये खबरें
- नप गया ‘कमीशनखोर’: करीब 2 करोड़ की रिश्वत मांगने वाले BSA को किया गया निलंबित, जानिए किस काम के लिए मांगी थी घूस…
- ‘ये घटना देश के पूरे न्याय तंत्र के लिए शर्मनाक…,’ चीफ जस्टिस बीआर गवई पर जूता फेंकने की घटना पर दिल्ली हाईकोर्ट सख्त
- नंगा करके चौराहे पर घुमाउंगा, जूता मारूंगा… विधायक विनय वर्मा का वीडियो वायरल, अफसरों को कह रहे- मिलने का समय नहीं है और यहां बैठकर दलाली कर रहे हो
- रुद्रपुर कांग्रेस में अंतर्कलह, 12 पार्षदों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, महानगर अध्यक्ष की घोषण के बाद भड़के कार्यकर्ता
- लाडली बहनों के खातों में 30वीं किस्त ट्रांसफरः सिवनी पहुंचे सीएम डॉ मोहन ने दी कई सौगात, अब हर महीने मिलेंगे 1500
