Free Beer: जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर, जो इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है, अब एक अजीबोगरीब घटना के कारण सुर्खियों में है. Social Media पर वायरल एक वीडियो में स्वयंभू ‘इंफ्लूएंसर’ लप्पू सचिन और उनकी टीम शहर की सड़कों पर राहगीरों को मुफ्त में बियर और चखना बांटते नजर आ रही है. यह वीडियो कथित तौर पर एकादशी के पवित्र दिन का है, जिसने जयपुरवासियों में गुस्सा और नाराजगी पैदा कर दी है.

वीडियो में दिख रहा है कि जयपुर की एक व्यस्त सड़क पर लप्पू सचिन अपनी काली गाड़ी से बियर की बोतलें निकालकर अपनी टीम के साथ लोगों में बांट रहा है. राहगीरों को हाथ देकर रोका जा रहा है और उनके हाथ में बियर से भरे गिलास थमाए जा रहे हैं. कुछ लोग इस अप्रत्याशित ‘सड़क पार्टी’ से हैरान हैं, तो कुछ मस्ती में शामिल होते दिख रहे हैं. इस हरकत को कैमरे में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाला गया, संभवतः लाइक्स और व्यूज बटोरने के लिए.
एकादशी जैसे धार्मिक दिन, जब लोग व्रत और पूजा-पाठ में व्यस्त रहते हैं, इस तरह की हरकत ने लोगों की भावनाओं को आहत किया है. सोशल मीडिया पर लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि आखिर पुलिस और प्रशासन ने अब तक क्या कार्रवाई की? कई यूजर्स ने इसे कानून का खुला उल्लंघन और सामाजिक मर्यादाओं का मजाक बताया है. खासकर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की मौजूदगी में सड़क को ‘शराबखाने’ में बदलने की इस हरकत को गैर-जिम्मेदाराना और खतरनाक करार दिया जा रहा है.
जयपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है कि यह घटना कहां और कब हुई, साथ ही वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान की जा रही है. इस घटना ने न केवल शहर में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, बल्कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग और सस्ती लोकप्रियता के लिए की जाने वाली हरकतों पर भी बहस छेड़ दी है.
पढ़ें ये खबरें
- मकान से बड़ी संख्या में मिले विस्फोटक, 100 डेटोनेटर जब्त, खेत मालिक समेत 2 हिरासत में
- CEO यशवंत कुमार ने की SIR की प्रगति की समीक्षा, बीएलओ ऐप से गणना पत्रक अपलोड अनिवार्य करने के दिए निर्देश
- बिहार में RJD नेता की गिरफ्तारी, सड़क जाम मामले में पुलिस की कार्रवाई
- भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर सीएम योगी ने नितिन नबीन को दी बधाई, कहा- संगठन के हर कार्यकर्ता में ‘राष्ट्र प्रथम’ के संकल्प को और भी पुष्ट करेंगे
- Bihar Top News 14 december 2025: SIR को लेकर सियासी घमासान, नितिन नवीन बने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, IAS अधिकारियों का प्रमोशन, अवैध विदेशी शराब बरामद, ट्रक ने पांच युवक को रौंदा, टेंट गोदाम में भीषण आग, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…


