Free Beer: जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर, जो इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है, अब एक अजीबोगरीब घटना के कारण सुर्खियों में है. Social Media पर वायरल एक वीडियो में स्वयंभू ‘इंफ्लूएंसर’ लप्पू सचिन और उनकी टीम शहर की सड़कों पर राहगीरों को मुफ्त में बियर और चखना बांटते नजर आ रही है. यह वीडियो कथित तौर पर एकादशी के पवित्र दिन का है, जिसने जयपुरवासियों में गुस्सा और नाराजगी पैदा कर दी है.

वीडियो में दिख रहा है कि जयपुर की एक व्यस्त सड़क पर लप्पू सचिन अपनी काली गाड़ी से बियर की बोतलें निकालकर अपनी टीम के साथ लोगों में बांट रहा है. राहगीरों को हाथ देकर रोका जा रहा है और उनके हाथ में बियर से भरे गिलास थमाए जा रहे हैं. कुछ लोग इस अप्रत्याशित ‘सड़क पार्टी’ से हैरान हैं, तो कुछ मस्ती में शामिल होते दिख रहे हैं. इस हरकत को कैमरे में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाला गया, संभवतः लाइक्स और व्यूज बटोरने के लिए.
एकादशी जैसे धार्मिक दिन, जब लोग व्रत और पूजा-पाठ में व्यस्त रहते हैं, इस तरह की हरकत ने लोगों की भावनाओं को आहत किया है. सोशल मीडिया पर लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि आखिर पुलिस और प्रशासन ने अब तक क्या कार्रवाई की? कई यूजर्स ने इसे कानून का खुला उल्लंघन और सामाजिक मर्यादाओं का मजाक बताया है. खासकर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की मौजूदगी में सड़क को ‘शराबखाने’ में बदलने की इस हरकत को गैर-जिम्मेदाराना और खतरनाक करार दिया जा रहा है.
जयपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है कि यह घटना कहां और कब हुई, साथ ही वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान की जा रही है. इस घटना ने न केवल शहर में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, बल्कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग और सस्ती लोकप्रियता के लिए की जाने वाली हरकतों पर भी बहस छेड़ दी है.
पढ़ें ये खबरें
- शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- एक ही टेंडर के माध्यम से हो पुस्तकों की छपाई और परिवहन
- प्रदेश में स्थापित होगा राज्य सहकारी महाविद्यालय, सहकारिता में शोध व अध्ययन को मिलेगा बढ़ावा- सीएम योगी
- Today’s Top News : रायपुर में ‘Nude Party’ का आयोजन, उल्टी-दस्त से बैगा आदिवासी पिता-बेटी की मौत, अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गई आबकारी टीम पर हमला, युवक ने ब्लेड से काटा गला, गरियाबंद मुठभेड़ में 3 करोड़ से अधिक के 10 इनामी नक्सली ढेर, एक ही दिन 3 नवजात शिशुओं की मौत… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- CM डॉ. मोहन ने चंबल नदी में की क्रूज की सवारी, गीत गुनगुनाते हुए लिया आनंद, प्रकृति की गोद में बिताया समय
- Congress Kisan Nyay Yatra: प्याज की माला बनी किसानों की आवाज, जिला अध्यक्ष का तरीका देख हर कोई हुआ हैरान