अमृतांशी जोशी/कुमार इंदर, भोपाल/जबलपुर। देश में 11 अगस्त को रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार मनाया जाएगा। इस मौके पर बहनों को बड़ा तोहफा मिला शासन-प्रशासन ने दिया है। रक्षाबंधन (Rakhi 2022) के दिन महिलाओं को सरकारी बस में सफर करने के लिए कोई किराया नहीं देना पड़ेगा। ये सुविधा महिलाओं को 24 घंटे तक दी जाएगी। राजधानी भोपाल में नगरीय बसों में महिलाएं रक्षाबंधन के दिन निशुल्क में सफर कर सकेंगी। भोपाल नगर निगम ने बस ऑपरेटर्स को निशुल्क सेवा देने के लिए निर्देश जारी किया है। नगर निगम द्वारा संचालित बसों में सफर करने वाली बहनों से बस चालक या कंडक्टर कोई शुल्क नहीं देंगे। वहीं जबलपुर-इंदौर में दौर में भी बहनों को बसों में सफर करने पर किराया नहीं लगेगा।
एमपी की राजधानी भोपाल में चलने वाली बीसीएलएल की रेड बसों में रक्षाबंधन के दिन महिलाएं फ्री में सफर कर सकेंगी। बता दें कि ये सभी बसें भोपाल रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, लालघाटी, नर्मदापुरम रोड, मंडीदीप, कोलार, नादरा बस स्टैंड, जहांगीराबाद, न्यू मार्केट, एमपी नगर में चलती है।
इधर जबलपुर में भी महापौर बनते ही जगत बहादुर सिंह अन्नू का रक्षाबंधन पर बहनों को पहला तोहफा दिया है। महापौर जगत बहादुर सिंह अनु ने घोषणा करते हुए कहा कि राखी के त्योहार पर शहर की सभी बहन-बेटियों को लिए मेट्रो बस किसी भी सेवा फ्री रहेगी। सुबह से लेकर रात तक बस में किसी भी उम्र की महिला को कोई किराया नहीं देना होगा। जगत बहादुर सिंह अन्नु ने कहा कि राखी के अवसर पर मातृशक्ति को हमारी तरफ से ये छोटा सा तोहफा है।
इंदौर में भी आना-जाना फ्री
इंदौर में गुरुवार को रक्षाबंधन पर्व के मौके पर महिलाओं के लिए सिटी बस का सफर फ्री रहेगा। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इसकी घोषणा की है। भार्गव ने बताया कि रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में 11 अगस्त को शहर में संचालित की जा रही 416 सिटी बसों, 56 आई बसों (बीआरटीएस) एवं 40 इलेक्ट्रिक बसों में महिलाएं मुफ्त यात्रा कर पाएंगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक