रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित श्री नारायणा में हॉस्पिटल में नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है. अस्पताल में लोग लगातार फ्री में जांच कराने पहुंच रहे हैं. स्पाइन डिस्स समेत कई परेशानियों का चेकअप करा रहे हैं.
श्री नारायणा में हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर व सीनियर आर्थोपीडिक सर्जन डॉ. सुनील खेमका ने बताया कि जिम में अचानक वजन उठाने के कारण डिस्क खिसकने का खतरा बढ़ जाता है. डिस्क खिसकने से स्पाइन की छमता प्रभावित होती है.
उन्होंने कहा कि MRI समेत कई जांचों में 50 फीसदी छूट दी गई है. 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 12 मार्च तक ये शिवार का आयोजन किया जा रहा है.