कंपिटीशन की तैयारी कर रहे छात्रों को योगी आदित्यनाथ सरकार देगी बड़ा गिफ्ट, छात्रों को मुफ्त में कोचिंग, आज से शुरू होगी अभ्युदय योजना
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कल यानी बसंत पंचमी के दिन से अभ्युदय कोचिंग शुरू करने जा रही है।
राज्य के लाखों छात्र जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। उनके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर अभ्युदय कोचिंग शुरू की जा रही है। इसको छात्रों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सरकार की अभ्युदय कोचिंग में महज चार दिन में लगभग पांच लाख से अधिक छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं, प्रथम चरण में परीक्षा के माध्यम से अभ्युदय कोचिंग के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पचास हजार से अधिक छात्रों का चयन किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अभ्युदय कोचिंग का शुभारंभ करेंगे और चयनित अभ्यर्थियों से संवाद करेंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से शुरू की जा रही अभ्युदय कोचिंग में परीक्षा की तैयारी के लिए चार दिन में लगभग पांच लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया। सीएम योगी आदित्यनाथ चयनित छात्रों से आज संवाद भी करेंगे। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना प्रतियोगी छात्रों को निःशुल्क स्तरीय कोचिंग पाने का बेहतरीन मौका है। शुरुआती दौर में हर मंडल मुख्यालय में इसकी कक्षायें चलेंगी। बाद में जिला स्तर पर इसका विस्तार होगा।