रायपुर। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के नया सवेरा योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, क्रिश्चियन, बौद्ध, सिख, पारसी, जैन) के मेधावी विद्यार्थियों के लिए मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु निःशुल्क परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण सचदेवा न्यू पी. टी. कॉलेज की भिलाई एवं रायपुर शाखा द्वारा दी जा रही है. प्रवेश के लिए पात्रता एवं मापदंड इस प्रकार है-

अभ्यर्थी को वांछित पाठ्यक्रमों/भर्ती परीक्षाओं में दाखिले के लिए निर्धारित अर्हक परीक्षा में अंको की अपेक्षित प्रतिशतता प्राप्त की होनी चाहिए. वर्तमान में बाहरवीं कक्षा में अध्ययनरत् विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं. अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों से संबंधित केवल वही अभ्यर्थी योजना के अंतर्गत पात्र होंगे, जिनकी सभी स्त्रोतों से कुल पारिवारिक आय छः लाख रूपये प्रतिवर्ष से अधिक नहीं है. इस हेतु सक्षम अधिकारियों द्वारा जारी किया गया आय प्रमाण-पत्र प्राप्त करना आवश्यक है. सीटों की संख्या सीमित होने के कारण अभ्यर्थी का चयन प्रवेश पूर्व टेस्ट परीक्षा के माध्यम से मेरिट के आधार पर किया जायेगा.

प्रवेश के लिए आवेदन एवं शर्तों की जानकारी के लिए सचदेवा न्यू पी. टी. कॉलेज, भिलाई 182, न्यू सिविक सेंटर एवं रायपुर, जयस्तंभ, चौक, पुराना गुजराती स्कूल बिल्डिंग, के. के. रोड स्थित शाखा से संपर्क कर सकते हैं.