कुंदन कुमार, पटना। Free Electricity in Bihar: बिहार सरकार ने राज्य के आम लोगों को राहत देते हुए एक नई योजना शुरू की है। अब हर घरेलू उपभोक्ता को हर महीने 125 यूनिट तक बिजली बिलकुल मुफ्त मिलेगी। इसमें सिर्फ बिजली की कीमत ही नहीं, बल्कि फिक्स्ड चार्ज और अन्य शुल्क भी माफ होंगे। इस योजना का सीधा फायदा गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को मिलेगा, जिनका मासिक बिजली खर्च कम हो जाएगा।
125 यूनिट से अधिक बिजली खर्च पर क्या होगा?
अगर कोई उपभोक्ता महीने में 126 यूनिट बिजली खर्च करता है, तो पहले 125 यूनिट मुफ्त होंगे। इसके साथ ही एक यूनिट (अतिरिक्त) पर सब्सिडी के साथ बिल लगेगा। साथ ही उस एक यूनिट पर बिजली टैक्स और फिक्स्ड चार्ज भी देना होगा। अगर बिल पूरे महीने का नहीं है तो? बिजली विभाग हर उपभोक्ता की खपत को समय के अनुसार गिनता है।
उदाहरण के लिए:
- अगर बिल 40 दिन का है और खपत 200 यूनिट है:
- 125 यूनिट × 40/30 = 167 यूनिट मुफ्त मिलेंगे।
- बाकी 33 यूनिट पर बिल बनेगा।
- वहीं, अगर बिल 25 दिन का है और खपत 125 यूनिट है:
- 125 × 25/30 = 104 यूनिट मुफ्त होंगे।
- बाकी 21 यूनिट पर चार्ज लगेगा।
उपभोक्ताओं को रखनी होगी नजर
जो लोग महीने में 125 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करते हैं, उन्हें भी सरकारी सब्सिडी मिलती रहेगी। यानी उनका बिजली बिल पहले की तरह कम ही रहेगा। सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर और अपनी खपत पर नज़र रखनी होगी। अगर महीने में 125 यूनिट से कम बिजली खर्च की जाए, तो पूरा बिजली बिल शून्य आ सकता है।
ये भी पढ़ें- सावधान: बिहार में फिर से बिगड़ने वाला है मौसम, इन जिलों में होगी भारी बारिश, आसमान से गिरेगी मौत!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें