लखनऊ. उत्तर प्रदेश के निजी नलकूप उपभोक्ता (किसानों) को 1 अप्रैल से बिजली बिल में 100 फीसदी छूट का लाभ मिलने लगेगा. अभी तक यह छूट 50 फीसदी थी. यूपी सरकार द्वारा इस आशय का शासनादेश जारी होने के साथ ही पावर कारपोरेशन किसानों को यह सुविधा देने लगेगा. बताया जाता है कि शासनादेश एक-दो दिनों में जारी हो जाने की उम्मीद है.
बता दें कि 1 जनवरी 2022 से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों के बाद निजी नलकूप वाले किसानों के बिजली बिल (विद्युत बीजकों) में 50 फीसदी की छूट प्रदान की गई थी. फरवरी में पेश 2023-24 के बजट में सरकार ने इन किसानों के बिजली बिल में 100 फीसदी छूट का इंतजाम दिया. यह व्यवस्था एक अप्रैल से प्रभावी होगी. जिसके लिए सरकार ने बजट में 1500 करोड़ रुपए का इंतजाम किया है. इससे करीब 14 लाख किसान उपभोक्ता लाभान्वित होंगे.
इसे भी पढ़ें – UP News : 1 अप्रैल से मनरेगा मजदूरों की बढ़ेगी मजदूरी, जानिए क्या है नई दर
बता दें कि यूपी सरकार ने 34307 राजकीय नलकूपों और 252 लघु डाल नहरों से किसानों को मुफ्त सिंचाई की सुविधा पहले से दे रही है. किसानों को सिंचाई के लिए डीजल व बिजली के स्थान पर सोलर पंपों की स्थापना में सरकार किसानों की मदद कर रही है. प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्धान महाभियान योजना के तहत सोलर पंपों की स्थापना कराई जा रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक