Legend 90 Cricket League: छत्तीसगढ़ के क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेली जा रही लेजेंड 90 क्रिकेट लीग के सभी मैचों में दर्शकों के लिए एंट्री फ्री कर दी गई है। इससे पहले हर मैच के लिए 100 से 1200 रुपये में टिकट बेची जा रही थी। मैच के दौरान दर्शक स्टेडियम में अपने साथ खाने की चीजें, पानी की बोतल भी ले जा सकते हैं। वहीं गुटखा, नशीली चीजें पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।

ओपनिंग सेरेमनी में उर्वशी रौतेला ने किया परफॉर्म

बता दें कि गुरुवार 6 फरवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में लेजेंड 90 क्रिकेट लीग का शानदार आगाज हुआ। लीग का उद्घाटन मैच सुरेश रैना की कप्तानी वाली छत्तीसगढ़ वॉरियर्स टीम और शिखर धवन की अगुवाई वाली दिल्ली रॉयल्स के बीच खेला गया, जिसमें छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए लीग में अपने अभियान का आगाज किया। इस मैच से पहले लीग की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस, मिस यूनिवर्स और मॉडल उर्वशी रौतेला ने म्यूजिकल ग्रुप के साथ रंगारंग परफॉर्म किया। इस दौरान “आज की रात..”, “नाम है मेरा मेरा..” सॉन्ग पर उर्वशी के डांस स्टेप्स देख फैंस झूम उठे।

लीजेंड 90 लीग में आज डबल रोमांच

बता दें कि लीजेंड 90 लीग में आज डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच ड्वेन ब्रावो की कप्तानी वाली राजस्थान किंग्स और शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली दुबई जायंट्स के बीच दोपहर 4 बजे से खेला जाएगा।

लीजेंड 90 लीग में आज का दूसरा मैच यूसुफ पठान की कप्तानी वाली गुजरात सैंप आर्मी और तिलकरत्ने दिलशान की अगुवाई वाली बिग बॉयज टीम के बीच मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा। दोनों ही मैच लीग के नियम अनुसार 15-15 ओवर के होंगे।

लीजेंड 90 लीग की सभी 7 टीमें

  • छत्तीसगढ़ वॉरियर्स
  • हरियाणा ग्लेडिएटर्स
  • दुबई जायंट्स
  • गुजरात सैंप आर्मी
  • दिल्ली रॉयल्स
  • बिग बॉयज
  • राजस्थान किंग्स

लीजेंड 90 लीग का पूरा शेड्यूल

मैच 1: 6 फरवरी – CW बनाम DLR, शाम 07:00 बजे, रायपुर।
मैच 2: 7 फरवरी – RK बनाम DG, दोपहर 04:00 बजे, रायपुर।
मैच 3: 7 फरवरी – GJS बनाम BBY, शाम 07:00 बजे, रायपुर।
मैच 4: 8 फरवरी – DLR बनाम RK, दोपहर 04:00 बजे, रायपुर।
मैच 5: 8 फरवरी – CW बनाम DG, शाम 07:00 बजे, रायपुर।
मैच 6: 9 फरवरी – BBY बनाम DLR, दोपहर 04:00 बजे, रायपुर।
मैच 7: 9 फरवरी – GJS बनाम DG, शाम 07:00 बजे, रायपुर।
मैच 8: 10 फरवरी – CW बनाम BBY, दोपहर 04:00 बजे, रायपुर।
मैच 9: 10 फरवरी – RK बनाम GJS, शाम 07:00 बजे, रायपुर।
मैच 10: 11 फरवरी – DG बनाम HYG, दोपहर 04:00 बजे, रायपुर।
मैच 11: 11 फरवरी – DLR बनाम GJS, शाम 07:00 बजे, रायपुर।
मैच 12: 12 फरवरी – RK बनाम BBY, दोपहर 04:00 बजे, रायपुर।
मैच 13: 12 फरवरी – HYG बनाम CW, शाम 07:00 बजे, रायपुर।
मैच 14: 13 फरवरी – DLR बनाम DG, दोपहर 04:00 बजे, रायपुर।
मैच 15: 13 फरवरी – GJS बनाम HYG, शाम 07:00 बजे, रायपुर।
मैच 16: 14 फरवरी – BBY बनाम DG, दोपहर 04:00 बजे, रायपुर।
मैच 17: 14 फरवरी – RK बनाम HYG, शाम 07:00 बजे, रायपुर।
मैच 18: 15 फरवरी – HYG बनाम BBY, दोपहर 04:00 बजे, रायपुर।
मैच 19: 15 फरवरी – CW बनाम RK, शाम 07:00 बजे, रायपुर।
मैच 20: 16 फरवरी – HYG बनाम DLR, दोपहर 04:00 बजे, रायपुर।
मैच 21: 16 फरवरी – GJS बनाम CW, शाम 07:00 बजे, रायपुर।
फाइनल: 17 फरवरी – TBC बनाम TBC, दोपहर 04:00 बजे, रायपुर।

Legend 90 League 2025 की सभी 7 टीमों के स्क्वाड

दुबई जायंट्स: शाकिब अल हसन, थिसारा परेरा, केन्नार लुईस, केविन ओ’ब्रायन, ब्रेंडन टेलर, लियाम प्लंकेट, ड्वेन स्मिथ, एच. मसाकाद्जा, रिचर्ड लेवी, ल्यूक फ्लेचर, राहुल यादव, क्रिस्टोफर एम, सिड त्रिवेदी, एस. प्रसन्ना

छत्तीसगढ़ वॉरियर्स: सिद्धार्थ कौल, शेल्डन जैक्सन, पवन नेगी, केवोन कूपर, सुरेश रैना, विशाल कुशवाह, मार्टिन गुप्टिल, अभिषेक सकुजा, अंबाती रायडू, अमित वर्मा, गुरकीरत सिंह मान, अमित मिश्रा, ऋषि धवन, कलीम खान, उन्मुक्त चंद, मनोज सिंह, अभिमन्यु मिथुन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम

हरियाणा ग्लेडिएटर्स: पवन सुयाल, प्रवीण गुप्ता, अबू नेचिम, अनुरीत सिंह, इमरान खान, असेला गुणरत्ने, इशांक जग्गी, हरभजन सिंह, नागेंद्र चौधरी, रिक्की क्लार्क, पीटर ट्रेगो, चैडविक वाल्टन, मनन शर्मा

गुजरात सैम्प आर्मी: यूसुफ पठान, मोईन अली, ओबस पीनार, सौरभ तिवारी, केसरिक विलियम्स, जेसल कारिया, मिगुएल कमिंस, चंद्रपॉल हेमराज, शापूर जादरान, मोहम्मद अशरफुल, विलियम पर्किन्स, नवीन स्टीवर्ट, अभिषेक, चतुरंगा डी सिल्वा, मौसिफ खान

बिग बॉयस: मैट प्रायर, ईशान मल्होत्रा, मोनू कुमार, चिराग गांधी, तमीम इकबाल, तिलकरत्ने दिलशान, हर्शल गिब्स, उपुल थरंगा, अब्दुर रज्जाक, शैनन गेब्रियल, वरुण एरोन, नील ब्रूम, करमवीर सिंह, रॉबिन बिस्ट, नमन शर्मा, कपिल राणा, विनोद चांवरिया

दिल्ली रॉयल्स: शिखर धवन, लेंडल सिमंस, दनुष्का गुनाथिलका, एंजेलो परेरा, सहार्ड लुंबा, बिपुल शर्मा, लखविंदर सिंह, राजविंदर सिंह, रयाद एमरिट, रॉस टेलर, जेरोम टेलर, सुमित नरवाल, परविंदर अवाना

राजस्थान किंग्स: ड्वेन ब्रावो, अंकी राजपूत, फिल मस्टर्ड, शाहबाज नदीम, फैज फजल, शादाब जकाती, जसकरण मल्होत्रा, इमरान ताहिर, जयकिशन कोलसावाला, राजेश बिश्नोई, कोरी एंडरसन, पंकज राव, समीउल्लाह शिनवारी, रजत सिंह, एशले नर्स, दौलत जादरान, मनप्रीत गोनी

भारत में लीजेंड 90 कहां देखें?

आप भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इस लीग के सभी मैच का लाइव आनंद उठा सकते हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन पर FanCode ऐप पर भी आप Legends 90, 2025 का लुत्फ उठा सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H