रायपुर. राजधानी के वरिष्ठ नेत्र एवं कॉन्टेक्ट लेंस विशेषज्ञ डॉ. दिनेश मिश्र ने इस वर्ष भी दीपावली के अवसर पर पटाखों से आंखों में लगी चोटों के नि:शुल्क परीक्षण एवं उपचार के लिए दो दिवसीय नेत्र शिविर का आयोजन किया है. यह शिविर 31 अक्टूबर से 1 नवंबर तक डॉ. दिनेश मिश्र के फूल चौक स्थित रायपुर नेत्र चिकित्सालय में संचालित होगा.
इस शिविर की शुरुआत 1991 में की गई थी, ताकि पटाखों के कारण जलने और आंख को होने वाली चोटों के त्वरित एवं नि:शुल्क उपचार की सुविधा मरीजों को मिल सके. पिछले 34 वर्षों में यह शिविर लगातार आयोजित किया जा रहा है, और अब तक करीब 4300 से अधिक मरीजों का उपचार किया जा चुका है.
डॉ. दिनेश मिश्र ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “दीपावली ज्योति पर्व है, लेकिन असावधानी से जलाए गए पटाखे किसी की भी नेत्र ज्योति के लिए गंभीर खतरा बन सकते हैं.” उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे पटाखों को लापरवाही से न जलाएं और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें.
उन्होंने सलाह दी कि बम, अनारदाना, रॉकेट आदि जलाते समय पर्याप्त दूरी बनाएं और बच्चों को अकेला न छोड़ें. पटाखे जलाते समय सावधानी बरतना बेहद जरूरी है, क्योंकि गलत तरीके से जलाने से गंभीर चोटें लग सकती हैं.
यदि किसी के साथ ऐसी घटना होती है, तो आंखों को रगड़ने के बजाय साफ पानी से धोने की सलाह दी गई है. नि:शुल्क परामर्श और उपचार के लिए लोग फोन नंबर 4026101 और 98274-00859 पर संपर्क कर सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें