प्रयागराज. 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है. आस्था के इस संगम में सैकड़ों संस्थाएं भी पुण्य कमाने आएंगी. महाकुंभ में हर श्रद्धालू के भरपेट भोजन की व्यवस्था होगी. जिसका मोर्चा संस्थाएं संभालेंगी. महाकुंभ में स्नान के साथ ही अन्नदान का विशेष महत्व होता है. इसलिए महाकुंभ में सैकड़ों संस्थाओं की ओर से नि:शुल्क भंडारा किया जाता है.
इसी कड़ी में इस बार भी महाकुंभ में आए हुए कोई भी साधु-संत या श्रद्धालु भूखे ना रहें इसके लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा. जिसमें सभी को नि:शुल्क प्रसाद वितरित किया जाएगा. वैसे महाकुंभ के दौरान अक्षय पात्र, इस्कॉन और ओम नमः शिवाय जैसी कई संस्थाएं भंडारा चलाती हैं. इसके अलावा प्रशासन की ओर से भी फेयर प्राइस शॉप्स की व्यवस्था व्यवस्था की जाती है. जो इस बार भी होगी.
इसे भी पढ़ें : सावधान… महाकुंभ में हो सकता है कैमिकल अटैक! खतरे से निपटने के लिए गृहमंत्रालय ने कर ली ये तैयारी…
बता दें कि महाकुंभ 2025 की तैयारियां अंतिम चरण में है. आयोजन पर मुख्यमंत्री योगी खुद नजर बनाए हुए हैं. महाकुंभ में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. 45 दिनों में 40 करोड़ श्रद्धालु इस आयोजन में भाग लेंगे. 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन होगा. 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए सीएम ने 100 करोड़ श्रद्धालुओं के हिसाब से तैयारी करने का निर्देश दिया है.
आयोजन पर पीएम की भी नजर
आयोजन की तैयारियों पर प्रधानमंत्री की भी नजर है. 13 दिसंबर को वे प्रयागराज के दौरे पर भी आए थे और उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया था. साथ ही उन्होंने महाकुंभ को देखते हुए कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया था. प्रधानमंत्री ने भारद्वाज आश्रम कॉरिडोर, श्रृंगवेरपुर धाम कॉरिडोर, अक्षयवट कॉरिडोर, हनुमान मंदिर कॉरिडोर का शुभारंभ किया था. इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं की पहुंच आसान होगी और आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें