दिल्ली सरकार होली के मौके पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) की महिलाओं को बड़ी राहत देने की तैयारी में है. सूत्रों के मुताबिक, सरकार मार्च में होली के त्योहार के अवसर पर ईडब्ल्यूएस परिवारों की महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करा सकती है. इस संबंध में एक अहम प्रस्ताव को मंगलवार (20 जनवरी) सुबह मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई दिल्ली मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दे दी गई है. दिल्ली सरकार होली के मौके पर ईडब्ल्यूएस परिवारों की महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने की तैयारी में है. इस योजना पर करीब 300 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है.

त्योहारों की खुशियों को और खास बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा और राहत भरा फैसला लिया है। महंगाई के दौर में जहां रसोई का बजट आम परिवारों पर भारी पड़ता है, वहीं अब होली और दिवाली पर दिल्ली की महिलाओं को फ्री गैस सिलेंडर का तोहफा मिलेगा।

अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो होली से पहले ईडब्ल्यूएस परिवारों की महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर की सौगात मिल सकती है. इससे त्योहार के मौके पर गरीब परिवारों का खर्च कम होगा और रसोई का बजट संभालना थोड़ा आसान हो जाएगा.

कैबिनेट बैठक में इस योजना के खाके पर विस्तार से चर्चा हुई और इसे लागू करने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है. योजना के तहत राशन कार्ड रखने वाले ईडब्ल्यूएस परिवारों की महिलाओं को होली और दीपावली के दौरान मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाएंगे. सरकार का मानना है कि इससे महंगाई के दौर में गरीब परिवारों को सीधी राहत मिलेगी.

गौरतलब है कि होली और दीपावली के अवसर पर EWS परिवारों को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के अपने घोषणापत्र में किया था. इसके अलावा, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सालभर 500 रुपये प्रति सिलेंडर की रियायती दर पर गैस उपलब्ध कराने का भी वादा शामिल था. सत्ता में आने के बाद सरकार ने इस योजना को अपने पहले 100 दिनों की प्राथमिक परियोजनाओं में शामिल किया.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m