रायपुर। पवार क्षत्रिय संगठन रायपुर द्वारा वासुदेव हॉस्पिटल एवं तपस्या सामाजिक संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में पवार सभा भवन चंगोराभाठा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कल रविवार को किया गया. स्वास्थ्य शिविर में लोगों को सभी स्वास्थ्य संबंधी दवाई भी उपलब्ध कराई गईं. जिसमे सभी जाति और समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया.
बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्यगत समस्याओं को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सेवा में समर्पित पवार क्षत्रिय संगठन ने विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ बस्ती के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. साथ ही सम्बंधित बीमारियों की दवाएं निःशुल्क वितरित की गई.
शिविर में डॉ. श्रेया चिन्मय गोयन्का एम.डी.स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. आशीष गोयन्का मेडिसिन एवं लेप्रोस्कोपी सर्जन ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. साथ ही उन्होंने लोगों को बीमारियों से बचने के लिए जागरूक भी किया.
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर सहयोग करने वाले लोगों के प्रति किरण चौहान अध्यक्ष पवार समाज ने सभी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोगियों का आभार व्यक्त किया. इस स्वास्थ शिविर में भागचंद रिनायत, किशोर पटले, जितेंद्र बिसेन, मनमोहन राहंगडाले, नेपाल सिंह तुरकर नवीन शरणागत(युवा अध्यक्ष) रमेश पटले, जीतू पटले, रामेशवर ऐड़े, थानेसवर बिसेन ,रमा बिसेन आदि लोग मौजूद थे.