घटबर्रा -अदाणी फाउंडेशन द्वारा सरगुजा जिले के घटबर्रा, सल्ही तथा परसा ग्राम पंचायत में प्रोजेक्ट गोकुलधाम के अंतर्गत एकदिवसीय, पशु स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। अलग-अलग गाँवों में आयोजित हुए कुल तीन शिविरों में लगभग 400 से अधिक मवेशियों का स्वास्थ जांच व टीकाकरण किया गया। शिविर में सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक के वरिष्ठ सरकारी पशु चिकित्सक डॉ संतोष कंवर ने अपनी सेवाएं प्रदान की। मुख्य रूप से भैंस, गाय, बैल तथा बकरियों समेत अन्य मवेशियों की बीमारी की पहचान कर, उनका उचित उपचार किया गया। मवेशियों को सम्बंधित बीमारियों से बचाव हेतु टीका भी लगाया गया। बता दें कि प्रोजेक्ट गोकुलधाम की शुरुआत अदाणी फाउंडेशन द्वारा किसान पशुओं को पर्याप्त चारा उपलब्ध कराने तथा किसानों की आजीविका में संवर्धन के उद्देश्य से की गयी है।
इस दौरान उमेंद्र साहू (अदाणी फाउंडेशन, प्रोजेक्ट ऑफिसर, सरगुजा साइट) ने सम्पूर्ण गतिविधि को ग्रामीणों के हित में बताते हुए निरंतर सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त शिविर में उपस्थित झल्लूराम, सरपंच, ग्राम पंचायत, परसा ने कहा कि, “अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से लगाए गए पशु जांच एवं स्वास्थ्य शिविर से स्थानीय किसानों व पशुपालकों को काफी राहत मिली है। पशुओं का निरंतर इलाज होने से उनके दूध देने की क्षमता बढ़ती है तथा वह लम्बे समय तक स्वस्थ रहते हैं। इसके लिए हम सभी अदाणी फाउंडेशन के आभारी हैं।”
अदाणी फाउंडेशन पिछले लम्बे समय से ग्रामीणों के स्वास्थ्य, शिक्षा व आजीविका के विभिन्न स्रोतों पर काम कर रहा है। जिसके अंतर्गत महिला सहकारी समिति मब्स के सहयोग से महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी सराहनीये कदम उठाये जा रहे हैं। जहां शिक्षा के क्षेत्र में अदाणी विद्या मंदिर, नए आयाम हासिल कर रहा है, वहीं बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और गाँवों में जैविक कृषि को बढ़ावा देने से लेकर मास्क, मसाला व हैंड बैग्स के निर्माण को ऑनलाइन बाजार में पहुंचाने तक, फाउंडेशन ने स्वरोजगार के लगभग सभी मार्गों को छत्तीसगढ़ के ग्रामीणों के लिए खोला है।
गौरतलब है कि अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड अपनी सीएसआर गतिविधियों के तहत अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से ऐसी विभिन्न परियोजनाओं पर कार्य कर रहा है, जो छत्तीसगढ़ के तमाम जिलों पुरुष तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की राह पर लेकर अग्रसर है। फाउंडेशन ने हर प्रकार से ग्रामीणों के लिए एक सुरक्षित माहौल बनाने की कोशिश की है, जो निरंतर जारी है।