राकेश  चौधरी, भोपाल। मध्य प्रदेश में कल से निःशुल्क शव वाहन सेवा की शुरुआत होने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज इस योजना के तहत शव वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम ने बताया कि प्रदेश में कुल 148 शव वाहनों की व्यवस्था की गई है, जिसमें प्रत्येक जिले में दो शव वाहन और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त वाहनों का प्रबंध किया गया है।  

READ MORE: MP में सहायक प्राध्यापकों के 7498 पद खाली: कैलारस कॉलेज में 14 में से 13 पद रिक्त, विधानसभा में खुली सरकारी महाविद्यालयों की पोल  

सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जनहितैषी योजनाओं को लागू कर रही है। उन्होंने बताया कि कई बार ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जहां शव को साइकिल या हाथ गाड़ी से ले जाना पड़ा। इस समस्या को दूर करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार यह निःशुल्क सुविधा शुरू कर रही है, जो पूरे देश में केवल मध्य प्रदेश में ही उपलब्ध होगी। यह सेवा कल से पूरे प्रदेश में शुरू हो जाएगी, जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H