रायपुर। राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर NEWS 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम द्वारा राजधानी में आयोजित होने जा रहे ‘देसी टॉक कवि सम्मेलन 6.0’के फ्री पास अब आपके लिए 2 स्थानों पर उपलब्ध हैं. कार्यक्रम के पास आप NEWS 24 MP-CG और Lalluram.com के शंकर नगर स्थित ऑफिस के साथ-साथ अब जोरा द मॉल में जाकर भी प्राप्त कर सकते हैं. जोरा द मॉल रायपुर का सबसे नवीनतम मॉल है, जो इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय (IGKV) सेरीखेड़ी के सामने स्थित है. पासेस के लिए आप 9109121417 पर संपर्क भी कर सकते हैं.

बता दें, छत्तीसगढ़ इस वर्ष अपनी स्थापना का रजत जयंती वर्ष मना रहा है. इस अवसर को और भी खास बनाने के लिए NEWS 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम ‘छत्तीसगढ़ @25 – कल, आज और कल : 2 दिन, एक यादगार जश्न…’  का 2 दिवसीय आयोजन करने जा रहे हैं. आयोजन के पहले दिन 28 अक्टूबर को ‘रजत सम्मेलन’ और दूसरे दिन 29 अक्टूबर को मध्य भारत के स्थापित और चर्चित ‘देसी टॉक कवि सम्मेलन 6.0’ का आयोजन किया जाएगा. कवियों की महफिल फिर से सजेगी, जिसमें प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास से लेकर देशभर से कई प्रख्यात कवि समां बांधेंगे.

पहले दिन ‘रजत सम्मेलन – विजन @ 2025’ का आयोजन होटल बेबीलोन कैपिटल में किया जाएगा. वहीं दूसरे दिन यानी 29 अक्टूबर को बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आपका पसंदीदा ‘देशी टॉक कवि सम्मेलन 6.0’ का आयोजन किया जाएगा.

इस बार कवि सम्मेलन में कवि कुमार विश्वास, विनोद पाण्डेय, शंभू शिखर, विनीत चौहान, अल्पना आनंद, रोहित शर्मा, भरत द्विवेदी अपनी कविताओं से आपकी शाम रौशन करेंगे. आइये इन सभी कवियों के बारे में हम आपको बताते हैं, जो अपनी रचनाओं से आपको जोश से भर देंगे, हसाएंगे, गुदगुदाएंगे, और आपकी आंखें भी नम कर देंगे…..