रोहित कश्यप, मुंगेली। छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती को लेकर मुंगेली पुलिस के द्वारा अनुकरणीय पहल की जा रही है. पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजूर के नेतृत्व में जरहागांव थाना के कोना गांव में क्षेत्र के सैकड़ों युवक-युवतियों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. एक दिसम्बर से शुरू की गई इस प्रशिक्षण में रोजाना सुबह 7 बजे से 10 बजे तक थाना प्रभारी राजकुमार साहू के द्वारा पुलिस भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता की ट्रेनिंग दी जा रही है.

 

पुलिस भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा में क्षेत्र के अभ्यर्थियों को किस तरह से सफल होने है, उसके गुर सिखाए जा रहे हैं. जिससे यहां के युवक-युवती जो इस नौकरी में अभ्यर्थियों के रूप में शामिल हुए हैं, उनको लाभ मिलेगी.

मुंगेली पुलिस की मंशा है कि क्षेत्र के युवा इस नौकरी में चयन होकर आए. साथ ही इस शारीरिक दक्षता के नुस्खे से कोरोनकाल में इम्युनिटी पावर भी बढ़ेगी, रोजाना इस प्रशिक्षण केंद्र में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी अपने अनुभवों को साझा करते रहते हैं. इसी तारतम्य में एडिशनल एसपी सीडी तिर्की ने मौके पर पहुंचकर प्रशिक्षार्थियों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए.