रायपुर। जरूरतमंदों को फिर से चलने, खड़े होने और सक्रिय जीवन जीने में सक्षम बनाने के उद्देश्य से इंटरैक्ट क्लब ऑफ रायपुर पिनेकल (रोटरी क्लब ऑफ रायपुर क्वीन्‍स द्वारा प्रायोजित) दिसंबर में एक बड़े नि:शुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन करने जा रहा है. यह शिविर 15 से 18 दिसंबर तक राजधानी रायपुर के मरुति मंगलम भवन, गुढ़ियारी में आयोजित होगा.

इस कैंप का आयोजन गुजरात के प्रसिद्ध P.R. Vathar Artificial Limb Center, Bhavnagar के सहयोग से किया जा रहा है, और इसे शिवाशा फाउंडेशन का समर्थन प्राप्त है. कैंप में दिए जाने वाले कृत्रिम पैर पूरी तरह मुफ़्त उपलब्ध कराए जाएंगे. कैंप संबंधी जानकारी और पंजीकरण के लिए इस नंबर पर संपर्क करें-  9399828610 (धरम सिंह), 9009259990, 6266160857.

हल्के, मजबूत और बहुउपयोगी कृत्रिम पैर

कैंप में मिलने वाले ये पैर बेहद हल्के वजन वाले हैं. स्टील कैलिपर डिज़ाइन पर आधारित हैं, जो इन्हें मजबूती और लंबी उम्र प्रदान करता है. इनसे लाभार्थी साइकिलिंग, पलथी मारकर बैठना, स्क्वैट्स करना, और सामान्य दैनिक गतिविधियाँ आराम से कर सकते हैं.

पंजीकरण के लिए साथ लाने होंगे ये दस्तावेज़

  • कटा हुआ पैर और चेहरे का फोटो
  • आधार कार्ड के आगे–पीछे की कॉपी
  • मोबाइल नंबर

पंजीकृत लाभार्थियों को 15–16 दिसंबर को माप लिया जाएगा, जबकि 18 दिसंबर को फिटिंग और ट्रेनिंग दी जाएगी.

कैंप में व्यापक व्यवस्था

इस संयुक्त मॉक ड्रिल में रेलवे–NDRF की तर्ज़ पर:

  • मेडिकल टीम
  • तकनीकी विशेषज्ञ
  • स्वयंसेवक
  • विशेष सहायता केंद्र
    भी तैनात रहेंगे.
    लाभार्थी अपने सहायक के साथ स्वयं उपस्थित होकर प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.

 

मुख्य आयोजक और पदाधिकारी

  • प्रोजेक्ट चेयरमैन: रोटेरियन पवन नलोटिया, रोटेरियन शरद शेट
  • अध्यक्ष: इंटरैक्ट क्लब की अध्यक्ष लक्ष्या गोयल
  • सचिव: इंटरैक्ट क्लब की अन्वेशा खत्री
  • मेंटर्स: रोटेरियन मीरा खंडेलवाल, रोटेरियन अदिति अग्रवाल

 संपर्क नंबर

कैंप संबंधी जानकारी और पंजीकरण के लिए:
धर्म सिंह – 9399828610, 9009259990, 6266160857

इस सामाजिक पहल से रायपुर और आसपास के जिलों के सैकड़ों जरूरतमंदों को नई उम्मीद और आत्मनिर्भरता का अवसर मिलने की उम्मीद है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m