रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के राजनांदगांव के ग्रामीण अंचलों में पैडमैन की फ्री स्क्रीनिंग करने का फैसला किया है. ये फिल्म ग्रामीण महिलाओं में सेनेटरी नैपकिन को लेकर जागरुकता बढ़ाएगी. इस घोषणा को ट्वीटर पर जैसे ही मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह और राजनांदगांव के सांसद अभिषेक सिंह ने शेयर किया. इस फिल्म की प्रेरणा मुरुगनान्थम ने दोनों को शुक्रिया किया. फिल्म में अक्षय कुमार ने मुरुगनांथम का किरदार निभाया है.
मुरुगनांथम ने जैसे ही इस बात की जानकारी साझा की CM के ज़िलों के गांवों में फिल्म का मुफ्त में प्रदर्शन होगा. इस पर फिल्म की निर्मात्री और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने हुर्रे लिखा. जबकि अक्षय कुमार ने इसे रिट्वीट किया.
मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि महिलाओं के स्तर को ऊपर उठाने की दिशा में हम महत्वपूर्ण है. इस पर मुरुगनांथम ने मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा करते हुए जल्द ही उनसे मिलने की इच्छा जताई है.
अभिषेक सिंह ने लिखा है कि सैनेटरी पैड्स शर्मिंदा होने का विषय नहीं है. बल्कि यह महिलाओं के स्वास्थ्य और उनके मासिक धर्म की स्वच्छता से जुड़ा हुआ है. उन्होने मुरुगनांथम को उनके काम के लिए बधाई दी. अभिषेक सिंह ने अक्षय कुमार और टीम को इस दिशा में जागरुकता फैलाने के लिए धन्यवाद दिया.