बठिंडा/मानसा. पंजाब सरकार के रोजगार उत्पत्ति व ट्रेनिंग विभाग की संस्था सी-पाइट कैंप कलझरानी की तरफ से जिला बठिंडा सहित श्री मुक्तसर साहिब और फाजिल्का के युवाओं को आर्मी, पंजाब पुलिस, दिल्ली पुलिस व पैरा मिलिटरी फोर्स (सी.आई.एस.एफ., आई.टी.बी.पी., एस.एस.सी. में शामिल होने के इच्छुक लड़कों) के लिए मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा।

यह जानकारी ट्रेनिंग ऑफिसर कैप्टन लखविंदर सिंह ने सांझा की है।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए कैप्टन लखविंदर सिंह ने बताया कि जो लड़के प्रशिक्षण लेना चाहते हैं वे अपने दसवीं और बारहवीं कक्षा के प्रमाणपत्रों की फोटोकॉपी, आधार कार्ड के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर बादल-लंबी मुख्य मार्ग पर पड़ते गांव कालझरानी गांव और भीखी बुढलाडा मेन रोड पर स्थित गांव बोडा़वाल कैंप में 17 नवंबर 2023 को सुबह 9 बजे व्यक्तिगत रूप से पहुंचकर प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।