जालंधर. पंजाब सरकार ने आर्मी अग्निवीर और अर्धसैनिक बलों में भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के लिए सी-पाईट कैंप थेह कांजला कपूरथला में मुफ्त ट्रेनिंग शुरू की गई है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए सी-पाईट कैंप कपूरथला के अधिकारी कैप्टन अजीत सिंह ने बताया कि जिला जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर और तरनतारन से संबंधित आर्मी अग्निवीर में भर्ती के इच्छुक युवा पाईट कैंप थेह कंजाला में मुफ्त तैयारी का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि भर्ती के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन 08 फरवरी से 21 मार्च 2024 तक होगा।
उन्होंने आगे बताया कि अर्धसैनिक बलों (बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी में एआर और एसएससी) के पदों पर भर्ती की तैयारी के लिए सी-पाईट कैंप थेह कांजला में मुफ्त कक्षाएं भी शुरू हो गई हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार कैंप में आकर लिखित परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए युवा आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, दसवीं या बारहवीं कक्षा का सर्टीफिकेट, जाति सर्टीफिकेट की फोटोकापी और दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ कैंप में पहुंच सकते हैं।
उन्होंने यह भी बताया है कि प्रशिक्षण के दौरान युवाओं के लिए रिहायश और खाने का प्रबंध पंजाब सरकार द्वारा निःशुल्क किया जाएगा। इस संबंधी अधिक जानकारी के लिए 83601-63527 और 99143-69376 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने युवाओं से सी-पाइट कैंप थेह कांजला में पंजाब सरकार द्वारा आयोजित मुफ्त प्रशिक्षण कक्षाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
- महाराष्ट्र की सियासत का शरद ‘पावर’… 27 साल में MLA, सबसे कम उम्र के CM, राजनीति से लेकर क्रिकेट की पिच पर कभी नहीं हारे ‘बाजी’
- गर्भवती पत्नी को तीसरी मंजिल से फेंका, पहली वाइफ के साथ मिलकर बेरहम पति ने दिया वारदात को अंजाम, घर पर ताला जड़ ससुराल वाले भागे
- अनोखा प्रदर्शन: पानी टंकी पर चढ़े जनपद उपाध्यक्ष समेत ग्रामीण, आत्मदाह की दी चेतावनी, ये है पूरा मामला
- दर्दनाक हादसा: बस की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत, 2 बच्चे गंभीर घायल
- MP में खाद की किल्लत: नरसिंहपुर के सरकारी वेयरहाउस में उमड़ी किसानों की भीड़, इधर सिरोंज में 10 दिनों से डीएपी के लिए चक्कर लगा रहे किसान