इलाहाबाद. आगामी कुंभ 2019 (महापर्व) के दौरान इलाहाबाद आने वाले यात्रियों व श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए परिवहन विभाग ने बड़ा फैसला किया है. परिवहन निगम इलाहाबाद शहर में 500 सिटी बसें चलाएगा. खास बात यह कि इन बसों में बिल्कुल मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी.
परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वतंत्रदेव सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए निगम ने नई बसें खरीदने की तैयारी भी शुरू कर दी है. प्रदेश के हर डिपो से भी कुंभ के लिए विशेष बसों का संचालन किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि परिवहन सेवा में सुधार के लिए कई तरह के प्रयास हो रहे हैं. यात्रियों को बेहतर व सुगम सुविधा मुहैया कराने पर फोकस किया गया है. इसी कड़ी में कुंभ पर इलाहाबाद में होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए शहर के हर कोने से नई बसों के संचालन का फैसला किया गया है. इसके अलावा प्रदेश के अन्य डिपो से भी बसें चलाई जाएंगी. इसके लिए हर महीने 100-150 बसें खरीदी जाएंगी. इसकी पहली खेप आ भी गई है.