मुंबई। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SSI) ने कोरोना वैक्सीन को सरकारी स्कीम के इतर खोले जाने की सुगबुगाहट के साथ ही कोविशील्ड की कीमत नए सिरे से तय कर दी है. इसमें प्रति डोज सरकारी अस्पतालों से 400 रुपए और निजी अस्पातालों से 600 रुपए चार्ज करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में कंपनी ने बाकायदा प्रेस नोट जारी किया है.

एसएसआई के सीईओ अदार पूनावाला की ओर से जारी मीडिया स्टेटमेंट में केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं वित्त मंत्रालय भारत में कोरोना वैक्सीनेशन को गति दिए जाने बाबत की गई घोषणा का स्वागत किया है. इससे  संस्थान को वैक्सीन उत्पादन बढ़ाने के लिए वित्तीय मदद देने के अलावा राज्य सरकारों, निजी अस्पतालों और वैक्सीनेशन सेंटर्स को सीधे वैक्सीन खरीदने की छूट प्रदान की गई है.

देश में वैक्सीन की जरूरत को देखते हुए अगले दो महीने में वैक्सीन उत्पादन की क्षमता को बढ़ाते हुए संस्थान की 50 प्रतिशत क्षमता का उपयोग सरकार के वैक्सीन प्रोग्राम के लिए और बाकी 50 प्रतिशत क्षमता का प्रयोग राज्य और निजी अस्पतालों के लिए करने की बात कही है. इस कड़ी में एसएसआई की कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन की कीमत राज्य सरकारों के लिए 400 रुपए और निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपए तय किया गया है.

संस्थान की ओर से तर्क दिया गया है कि वैश्विक वैक्सीन कीमत को ध्यान में रखते हुए दुनिया के अन्य किसी भी वैक्सीन से ज्यादा सस्ता बताया गया है. जिसमें अमेरिकी वैक्सीन की कीमत प्रति डोज 1500 रुपए, रसियन वैक्सीन की कीमत 750 रुपए और चीनी वैक्सीन की कीमत 750 रुपए बताया गया है.