Air India Free Wi-Fi: नये साल के अवसर पर अपने पैसेंजर की खुशी को दोगुना करते हुए एयर इंडिया ने न्यू ईयर गिफ्ट दिया है। एयर इंडिया डोमेस्‍ट‍िक रूट उड़ान भरने वालों फ्लाइटों में निशुल्क वाई-फाई देने का ऐलान किया है। इसी के साथ ही एयर इंडिया घरेलू फ्लाइट में फ्री वाई-फाई इंटरनेट शुरू करने वाली पहली भारतीय एयरलाइन बन गई है। एयर इंडिया के इंटरनेशनल रूट न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस और सिंगापुर पर फ्री वाई-फाई पहले से ही दी जा रही है। अब इसे डोमेस्‍ट‍िक रूट पर शुरू करने का प्लान बनाया गया है।

Delhi Suicide: दिल्ली में अतुल सुभाष जैसी आत्महत्या, रेस्टोरेंट कारोबारी ने 54 मिनट का वीडियो जारी कर लगाई फांसी, पत्नी पर लगाए सनसनीखेज आरोप, चल रहा था तलाक का केस

एयर इंडिया ने प्रेस रिलीज कर कहा कि एयरबस ए350, बोइंग 787-9 और एयरबस ए321 नियो विमानों में सवार यात्री 10,000 फीट से ऊपर उड़ान भरते समय इंटरनेट का इस्तेमाल कर ब्राउज कर सकेंगे। सोशल मीडिया देख सकेंगे, काम कर सकेंगे या अपने प्रियजनों को टेक्स्ट कर सकेंगे।

नए साल पर मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, खाद पर मिलेगी अब ज्यादा सब्सिडी- Fertilizer Subsidy

एयर इंडिया के चीफ कस्टमर एक्सपीरियंस ऑफिसर राजेश डोगरा ने कहा कि एयर इंडिया में फ्री वाई-फाई सर्व‍िस इंटरनेशनल रूट न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस और सिंगापुर पर पहले से ही दी जा रही है। अब इसे डोमेस्‍ट‍िक रूट पर पायरलट प्रोजेक्‍ट प्रोग्राम के तहत शुरू क‍िया गया है।

हॉर्न बजाने पर ‘जल उठा जलगांव’…, नए साल के पहले दिन ही जमकर बवाल, दो गुटों के बीच पथराव, मंत्री के परिवार को ले जा रही थी गाड़ी- Jalgaon Clash

डोगरा ने कहा कि एयर इंडिया समय के साथ अपने बेड़े के अन्य विमानों पर भी यह सेवा शुरू करने का प्लान बना रही है। एयरलाइन की तरफ से बताया गया क‍ि वाई-फाई सर्व‍िस लैपटॉप, टैबलेट और आईओएस या एंड्रॉयड ओएस वाले स्मार्टफोन पर फ्री में म‍िलेगी। उन्होंने कहा कि हमें भरोसा है कि हमारे यात्री वेब से कनेक्ट होने की सुविधा को सराहेंगे और विमानों में एयर इंडिया के नए अनुभव का आनंद लेंगे।

दिव्यांग युवती को किडनैप कर बेचा और फिर बार-बार किया रेप…, उसकी दास्तां सुनकर पुलिस भी हो गई भावुक- Gurugram Rape Case

एयर इंडिया में यात्री वाई-फाई का लाभ कैसे उठा सकते हैं

  • 1. अपने डिवाइस पर वाई-फाई सक्षम करें और वाई-फाई सेटिंग पर जाएं.
  • 2. एयर इंडिया वाई-फाई नेटवर्क पर क्लिक करें.
  • 3. एक बार जब आप अपने ब्राउज़र में एयर इंडिया पोर्टल पर पहुंच जाएं, तो अपना पीएनआर और अंतिम नाम दर्ज करें.
  • 4. निःशुल्क इंटरनेट का आनंद लें.

SUCHIR BALAJI: AI रिसर्चर सुचिर बालाजी की अमेरिका में मौत पर मां ने लगाए सनसनीखेज आरोप, बोलीं- ये सुसाइड नहीं मर्डर, FBI करे जांच

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m