औरंगाबाद। जिले के दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर फेसर स्टेशन के समीप मंगलवार की देर रात एक रेल हादसा टल गया। लूप लाइन में प्रवेश के दौरान मालगाड़ी की पीछे की तीन बोगियों के पहिये अचानक पटरी से उतर गए। यह घटना रात करीब 11:55 बजे उस समय हुई, जब ट्रेन डाउन मेन लाइन से लूप लाइन में शिफ्ट हो रही थी।
अधिकारियों ने तत्परता से संभली स्थिति
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई। सुरक्षा के मद्देनज़र प्रभावित बोगियों को तुरंत काटकर ट्रेन से अलग किया गया, जिससे बाकी डिब्बों को सुरक्षित आगे बढ़ाया जा सका। राहत की बात यह रही कि मुख्य लाइन पर रेल संचालन सामान्य रहा और ट्रेनों की आवाजाही बाधित नहीं हुई।
रातभर चला मरम्मत कार्य
पहियों के पटरी से उतरने से लूप लाइन का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके बाद रेलवे की तकनीकी टीम रातभर मरम्मत कार्य में जुटी रही। बुधवार सुबह बोगियों के पहियों को दोबारा पटरी पर चढ़ाया गया और लूप लाइन की मरम्मत पूरी कर लाइन को पुनः चालू कर दिया गया।
किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं
इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है कि दुर्घटना खराबी से हुई या किसी अन्य कारण से। समय पर कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


