पश्चिम बंगाल में राजनीतिक बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. बंगाल की राजधानी कोलकाता में रविवार शाम को सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी दल बीजेपी के समर्थकों के बीच तीखी झड़प हो गई. यह घटना राजधानी के बेहाला इलाके में हुई है. बताया जा रहा है कि इस दौरान अस्थायी रूप से बनाए गए मंच पर भी आग लगा दी गई. हालांकि फायर ब्रिगेड ने समय रहते हुए आग पर काबू पा लिया.

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोलकाता के दक्षिण-पश्चिमी बाहरी इलाके बेहाला के सखेरबाजार में टीएमसी और बीजेपी कार्यर्कर्ताओं में तीखी झड़प हो गई. टीएमसी विधायक रत्ना चटर्जी ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता बिप्लब देब की रविवार को बेहाला साखेर बाजार में मीटिंग थी, उससे सिर्फ 200 मीटर दूर, लोकल तृणमूल पार्षद सुदीप पल्ले की लीडरशिप में हर साल की तरह ऑल बंगाल बैडमिंटन टूर्नामेंट चल रहा था। मीटिंग शुरू होने से पहले झगड़ा पार्टी का झंडा फहराने को लेकर शुरू हुआ। इस इलाके में एक स्थानीय क्लब की ओर से कथित तौर पर तेज आवाज में माइक के इस्तेमाल को लेकर झड़प हो गई. इस दौरान एक अस्थायी मंच, जिसे त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने दोपहर में एक जनसभा को संबोधित किया था, उसे भी कथित तौर पर झड़प के दौरान आग लगा दी गई थी.

बेहाला पुरबा निर्वाचन क्षेत्र से टीएमसी विधायक रत्ना चटर्जी ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि बैडमिंटन टूर्नामेंट के दौरान कुछ बीजेपी समर्थकों ने क्लब के सदस्यों के साथ बदसलूकी की. क्लब का दौरा करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में यह आरोप लगाया. उन्होंने बीजेपी समर्थक ही पहले उग्र हुए थे. विधायक ने दावा किया है कि आग भी बीजेपी समर्थकों ने ही लगाई है.

वहीं स्थानीय बीजेपी नेताओं ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर बड़ा आरोप लगाया है. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि कुछ गुंडों ने सखेरबाजार में उस अस्थायी मंच में आग लगा दी, जहां से बिप्लब देब ने दिन में पहले रैली को संबोधित किया था.

यह मंच बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा की ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ के तहत लगाया गया था. बीजेपी का आरोप है कि टीएमसी के गुंडों ने ऐसा किया है. टीएमसी कार्यकर्ता बीजेपी के हर कार्यक्रम को निशाना बना रहे हैं.

शुरू में पुलिस की संख्या बहुत कम थी लेकिन बाद में पुलिस की संख्या बढ़ा दी गई। एक फायर इंजन आया और आग पर काबू पाया। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पहुंचकर इलाके  को शांत किया। फिलहाल पुलिस मौजूद है और हालात पर नजर बनाए हुए है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m