रायगढ़। जिले के कोतरारोड थाना के उसरौट में आदिवासी युवक के खुदकुशी मामले में एएसआई सहित अन्य दो पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने खुदकुशी कर ली थी. मृतक ने पुलिसकर्मियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था. जिसको लेकर बीती रात बुधवार को मृतक के परिजनों ने हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस ने जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.
बता दें कि मृतक के परिजनों ने बीती रात न्याय की गुहार लगाने एसपी ऑफिस में इंतजार करते रहे। थक हारकर परिजन गांधी चौंक पर गांधी प्रतिमा के सामने बैठ गए. फिर देर रात भाजपा नेता ओपी चौधरी और जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार का समर्थन किया और पीड़ित के लिए हर संभव लड़ाई लड़ने का आश्वासन दिया. जिसके बाद पुलिस विभाग हरकत में आकर आनन- फानन में पीड़ितों का आवेदन स्वीकार किया। और जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.
वहीं रायगढ़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने आत्महत्या के संवेदनशील मामले में गंभीरता दिखाते हुए मामले से संबंधित एएसआई को तत्काल निलंबित कर दिया है. इधर अब इस मामले में कोतरारोड पुलिसकर्मी समेत दो अन्य पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है.
अपको बता दें कि कोतरारोड थाना में पदस्थ एएसआई चंद्रा सहित 2 अन्य नमो पटेल व रमेश सिदार पर एफआईआर दर्ज किया गया है और मामले को विवेचना में लिया गया है. जांच उपरांत दोषी पाए जाने पर इनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक