बालाघाट/विदिशा/उमरिया। मध्यप्रदेश में शुक्रवार का दिन हादसों का रहा है। जहां एचसीएल कंपनी में हादसे से एक मजदूर की मौत हो गई और दो घायल हो गए। इधर विदिशा में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं उमरिया में अनियंत्रित बाइक सवार युवक दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

नीरज काकोटिया, बालाघाट। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) की मलाजखंड माइंस में दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई और 2 घायल हो गए। मजदूर की मौत की सूचना उनके परिजनों को तत्काल नहीं दिए जाने से नाराज परिजनों ने मॉयल के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही मुआवजा दिए जाने व परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक बीती रात एचसीएल कंपनी के प्राइवेट लिमिटेड डीसीएस कंपनी में कार्यरत मजदूर सोनपुरी निवासी रमेश पटले की मौत हो गई और 2 अन्य मजदूर घायल हो गए। बताया जाता है कि मृतक मजदूर रमेश पटले के घायल होने पर कंपनी ने उसे तत्काल मायल अस्पताल मलाजखंड पहुंचाया और वहां से रेफर कर भिलाई लेकर गए। जहां उसने दम तोड़ दिया। परिजनों को इस पूरे घटनाक्रम की सूचना भिलाई से बॉडी जब मलाजखंड आई तब दी गई । जिससे परिजनों में जमकर आक्रोश पनपा। सूचना पर बैहर विधायक संजय उइके, एसडीएम तन्मय विशिष्ट शर्मा, तहसीलदर और पुलिस अमले के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान मृतक के परिजन शव का पोस्टमार्टम को लेकर आपति जताते रहे थे। परिजन ने एचसीएल प्रबंधन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए 15 लाख मुआवजा औरएक सदस्य को नौकरी की मांग की। हालांकि कंपनी 5 लाख रुपये देने व क्लेम राशि देने सहमत हो गई है। समाचार के लिखे जाने तक परिजन तैयार नहीं और प्रदर्शन जारी था।

संदीप शर्मा, विदिशा। देर शाम डंडापुरा निवासी 27 वर्षीय रवि राजपूत की सोठिया रेलवे गेट के नजदीक ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी ने रात में शव को मेडिकल कॉलेज के मरचुरी में रखवाया और आज सुबह उसका पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया। जीआरपी आत्महत्या और दुर्घटना दोनों बिंदुओं के आधार पर मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि मृतक एक प्राइवेट बैंक में काम करता था और पिता की मौत के बाद परिवार का एकमात्र सहारा था।

संजय विश्वकर्मा, उमरिया। जिले के मानपुर सरमानिया मोड़ के पास तेज और अनियंत्रित बाइक चालक युवक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक को राहगीरों की मदद से एंबुलेंस से सीएससी मानपुर पहुंचाया गया। घटना मानपुर से ग्राम पिटौर जाते वक्त 29 अप्रैल दोपहर 12 बजे की बताई गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus