Turkman Gate violence: तुर्कमान गेट इलाके में हुई पत्थरबाजी और हिंसा की घटना के बाद आज दिल्ली के फैज-ए-इलाही मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की जाएगी। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मौके पर दिल्ली पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की जाएगी। मस्जिद प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने इलाके में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं। आसपास के क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है और पुलिस लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार तुर्कमान गेट इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। फैज-ए-इलाही मस्जिद और उसके आसपास दिल्ली पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। मस्जिद के मुख संरक्षक नजमुद्दीन चौधरी ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए लोग अपने घर या नजदीकी मस्जिद में ही नमाज अदा करें और किसी भी तरह की भीड़ से बचें।
हिंसा की पृष्ठभूमि और प्रशासनिक कार्रवाई
गौरतलब है कि 6 नवंबर की आधी रात को तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान हालात बिगड़ गए थे। दिल्ली नगर निगम (MCD) की डिमोलिशन टीम जब अतिक्रमण हटाने मौके पर पहुंची, तो स्थानीय लोगों की भीड़ ने इसका विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते यह विरोध हिंसा में तब्दील हो गया और पुलिस व एमसीडी टीम पर पथराव किया गया। इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे। हालात को काबू में करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर तैनात करना पड़ा था।
हालात बेकाबू होते देख पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इसके बाद तुर्कमान गेट इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS) की धारा 163 लागू कर दी गई। धारा 163 के तहत चार या उससे अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी गई थी, ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके और किसी भी तरह की हिंसा को दोहराने से रोका जा सके।
जांच, FIR और शांति की अपील
हिंसा की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस फॉरेंसिक जांच के जरिए यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हिंसा के पीछे कोई संगठित साजिश तो नहीं थी। प्रशासन ने साफ किया है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इलाके में सुरक्षा और निगरानी बढ़ा दी गई है तथा हालात सामान्य बनाए रखने के प्रयास जारी हैं। प्रशासन और पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने, शांति बनाए रखने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


