रायपुर. अगर आप भी धन की समस्या से जूझ रहे हैं या फिर कर्ज से परेशान है तो धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ये उपाय कर सकते हैं, जिससे आप पर भी मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी. मां लक्ष्मी को धन की देवी माना गया है. शास्त्रों के अनुसार शुक्रवार का दिन लक्ष्मी जी को समर्पित है.
शास्त्रों में लक्ष्मी जी को धन की देवी के साथ-साथ वैभव प्रदान करने वाली भी माना गया है. कलियुग में लक्ष्मी जी की कृपा को महत्वपूर्ण माना गया है. कलियुग धन प्रधान है. इसलिए धन को एक मुख्य साधन माना गया है. जिससे आप अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शुक्रवार का दिन लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए सबसे उत्तम माना गया है. लक्ष्मी जी की पूजा करने से सुख-समृद्धि आती है. मां लक्ष्मी जी की पूजा जीवन में धन से जुड़ी परेशानियों को दूर करती है. यदि आप धन संबंधी किसी भी समस्या से परेशान हैं तो आप भी ये उपाय कर सकते हैं.
शुक्रवार 25 मार्च को चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी की तिथि है. इस दिन मूल नक्षत्र और वरियान योग का निर्माण हो रहा है. शुक्रवार को चंद्रमा धनु राशि में रहेगा. इस दिन राहुकाल का समय प्रात: 10 बजकर 55 मिनट से दोपहर 12 बजकर 27 मिनट तक रहेगी. राहुकाल में शुभ कार्य नहीं किए जाते है.
लक्ष्मी जी के मंत्रों का जाप करना चाहिए
शुक्रवार को कमलगट्टे की माला से लक्ष्मी जी के मंत्रों का जाप करना चाहिए. इस दिन ऋग्वेद श्रीसूक्त का पाठ घी की आहुतियां देकर करना शुभ माना गया है.
कौड़ियों का विशेष महत्व
लक्ष्मी पूजन में कौड़ियों का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन 11 कौड़ियां गंगाजल से धोकर लक्ष्मी जी को अर्पित करें, इन कौड़ियों पर हल्दी कुमकुम का तिलक लगाएं. पूजन के बाद इसे तिजोरी में रखें. ऐसा करने से धन की प्राप्ति होती है और आय में वृद्धि होती है.
किचन में रखें ये सामान
हल्दी से रंगे कपड़े के एक टुकड़े में एक मुट्ठी नागकेसर, एक मुट्ठी गेंहू, हल्दी की गांठ, तांबे का एक सिक्का, एक मुट्ठी साबुत नमक और तांबे की छोटी से चरण पादुकाएं बांधकर रसोई में टांग दें. इससे लक्ष्मी जी के साथ मां अन्नपूर्ण का भी आशीर्वाद बना रहेगा.