Fridge Mat Disadvantages: फ्रिज का इस्तेमाल हम सभी के घरों में रोजाना होता है, इसलिए इसकी साफ-सफाई को लेकर लोग तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं. आमतौर पर फ्रिज की शेल्फ को गंदा होने से बचाने के लिए लोग उस पर कागज या प्लास्टिक की मैट बिछा देते हैं. ऐसा करने से लगता है कि फ्रिज साफ रहेगा और बार-बार धोने की झंझट से बच जाएंगे.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके कई नुकसान भी हो सकते हैं? फ्रिज में प्लास्टिक मैट या कागज बिछाना जितना आसान लगता है, उतना ही नुकसानदायक भी हो सकता है. इससे फ्रिज की कूलिंग प्रभावित होती है, खाने की क्वालिटी खराब हो सकती है और बिजली की खपत भी बढ़ जाती है. आइए जानते हैं इसके और क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं.
Also Read This: पॉपकॉर्न सेहत के लिहाज से भी फायदेमंद, यहां जानें इसे खाने के फायदे

Also Read This: सिर्फ दूध और हल्दी से पाएं गुलाबी होंठ, घर बैठे बनाएं ये नेचुरल लिप मास्क
फ्रिज में कागज या प्लास्टिक मैट बिछाने के नुकसान
कूलिंग में रुकावट: फ्रिज की शेल्फ इस तरह डिजाइन की जाती है कि ठंडी हवा हर हिस्से तक आसानी से पहुंच सके. जब आप उस पर कागज या प्लास्टिक बिछा देते हैं, तो एयर फ्लो रुक जाता है. इससे फ्रिज बराबर ठंडा नहीं हो पाता और कुछ चीजें ज्यादा ठंडी जबकि कुछ कम ठंडी रह जाती हैं.
खाने की क्वालिटी खराब होना: हवा ठीक से न घूमने की वजह से सब्जियां जल्दी खराब हो जाती हैं. दूध, दही और पका हुआ खाना जल्दी खट्टा हो सकता है. साथ ही फ्रिज में बदबू भी ज्यादा फैलने लगती है.
Also Read This: सर्दियों में हाथ-पैर में होने लगते है छाले और सूजन? अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे
बिजली की खपत बढ़ जाती है: जब फ्रिज सही तरीके से ठंडा नहीं कर पाता, तो कंप्रेसर को ज्यादा देर तक चलना पड़ता है. इससे बिजली की खपत बढ़ जाती है और बिल भी ज्यादा आता है.
बैक्टीरिया और फंगस का खतरा: प्लास्टिक मैट के नीचे नमी जमा हो जाती है, जो बैक्टीरिया और फंगस पनपने की सही जगह बन जाती है. यह खाने की सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है.
फ्रिज की उम्र कम हो सकती है: लगातार ज्यादा लोड पड़ने से कंप्रेसर पर दबाव बढ़ता है, जिससे फ्रिज के जल्दी खराब होने का खतरा रहता है.
Also Read This: खूबसूरत त्वचा के लिए खाएं फल, और पाएं नेचुरल ग्लो
सही तरीका क्या है?
- फ्रिज की शेल्फ को खुला ही रखें.
- हफ्ते में एक बार हल्के साबुन या बेकिंग सोडा से सफाई करें.
- खाने को ढककर रखें, ताकि गंदगी और बदबू न फैले.
- अगर कुछ गिर जाए तो तुरंत साफ कर लें.
Also Read This: Today’s Recipe: मटर की सैंडविच लगती है बहुत ही स्वादिष्ट, अब तक नहीं किया ट्राय तो जरूर बनाकर देखें, जानिए रेसिपी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


