छोटी सी बा के विवाद को लेकर दोस्त ने दोस्त का कान काट दिया. पूरा मामला सूरत का है. इसके बाद पीड़ित अपना कटा हुआ कान लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां उसे देख डॉक्टर भी शॉक्ड हो गए. सूरत के अलथाण क्षेत्र में आरसी बुक के झगड़े में एक मित्र ने दूसरे मित्र का चाकू से कान काट दिया. इसके बाद मित्र अपना कटा हुआ कान लेकर सिविल अस्पताल पहुंचा. पीड़ित के कटे हुए कान को देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. वहां पर डॉक्टरों ने उसका इलाज किया और पुलिस को इसकी सूचना दी. जानकारी के अनुसार मूल रूप से बिहार का निवासी और हाल अलथाण में रहने वाला रविकांत तारनी प्रसाद चौहान सेल्स मैन का काम कर घर का गुजारा करता है. Also Read: Raipur To Mumbai और कोच्चि के लिए कल से शुरू होगी नई Flight

उसका अपने उसके दोस्त से बाइक की आरसी बुक को लेकर झगड़ा हो गया. इसके बाद रविकांत के दोस्त ने अचानक चाकू से उस पर हमला कर दिया और जब तक वह कुछ समझ पाता दोस्त ने चाकू से उसका कान काट दिया. इस घटना में घायल रविकांत अपना कटा हुआ कान लेकर इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा था. वहां मौजूद डॉक्टर ने उसका इलाज कर जरूरी कार्रवाई की और इसकी जानकारी पुलिस को दी है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच शुरू की है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- BJP जिला अध्यक्ष के बिगड़े बोल: कहा- जनता ने जिसको जिम्मेदारी सौंपी वो कराएंगे विकास, सातों सीटों पर कांग्रेस के कब्जे से बौखलाए
- अब खुलेगी घोटाले की फाइलः CGPSC परीक्षा की जांच होना तय, BJP की पहली कैबिनेट बैठक में CBI जांच का आ सकता है प्रस्ताव
- MP Crime: उचित मूल्य की दुकान में चाेरी, ताला तोड़कर लाखों रुपए का राशन चुरा ले गए चोर, केस दर्ज
- CG में गड़बड़ी की बूः अधिकारियों को पूर्व CM डॉ रमन की समझाइश, कहा- गलत प्रक्रिया से महत्वपूर्ण फाइलों को…
- mPassport Seva App: घर बैठे करें पासपोर्ट के लिए अप्लाई, सिर्फ 5 दिन में बनकर हो जाता है तैयार