कमल वर्मा, ग्वालियर। बीमार पत्नी का इलाज कराने कीमत गहने गिरवी रखने चचेरे भाई के साथ आ रहे युवक को उसके दोस्त ने ही लूटने की साजिश रची। लुटेरों ने युवक और उसके भाई को दबोच कर गहने लूट लिए, लेकिन भाग नहीं पाए। पब्लिक और पुलिस ने बदमाशों को दबोच लिया। लूट का मुख्य आरोपी फरार हो गया।

दोस्त ट्रक चालक को परेशानी बताई

दरसअल शिवपुरी जिला मितलोनी का ट्रक चालक पवन ओझा को पत्नी शिमला के इलाज के लिए पैसों का इंतजाम करना था। उसने पत्नी के गहने गिरवी रखने के लिए ग्वालियर भंवरपुर के दोस्त ट्रक चालक रामसेवक बघेल को अपनी परेशानी बताई। पवन शिवपुरी से अपने चचेरे भाई नीरज के साथ पत्नी के 7 लाख रुपए कीमत के सोने के जेवर बैग में रखकर ग्वालियर के लिए रवाना हो गया। पवन ओझा को रामसेवक ने जेवर गिरवी रखने में मदद करने के बहाने बुलाया और इधर रामसेवक ने उसे लूटने की साजिश रच ली थी।

लूटने की साजिश रची

रामसेवक ने अपने दो दोस्त रामवीर बघेल और सत्येन्द्र किरार को पवन ओझा को लूटने के लिए साजिश रची। दोनों को पवन की बाइक नंबर और उसका हुलिया भी बता दिया था। दोनों लुटेरे पनिहार से पीछे लग गए। रास्ते में उन पर फायर कर गहने लूटने की कोशिश की। वहां नहीं घेर पाए लेकिन जनकगंज थाना क्षेत्र के गोल पहाड़िया पुलिस चौकी के पास आकर बदमाशों ने उनकी बाइक को लात मारकर गिरा दिया और जेवर से भरा बैग छीनकर भागे। धमकाने के लिए लुटेरों ने फायर किया लेकिन गोली तमंचे में फंस गई तो लुटेरों ने तमंचा फेंक कर मारा।

मुख्य आरोपी की तलाश

बदमाश पुलिस चौकी के बाजू वाली गली में बैग लेकर भागे यह रास्ता आगे जाकर बंद था। सड़क पर लूट होते देख लोग लुटेरों के पीछे भागे। गोल पहाड़िया चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मी भी मदद के लिए पहुंचे और दोनों लुटेरों को दबोच लिया। मास्टरमाइंड रामसेवक फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर फरार रामसेवक सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m