कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक छात्रा के साथ उसी के दोस्त ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के समय आरोपी का भाई और उसका दोस्त भी मौजूद था। और इन लोगों ने मोबाइल से वीडियो बना लिया। उसके बाद छात्रा को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा को इस हद तक परेशान किया कि छात्रा अपने फूफा के घर में रखे रुपए आरोपियों को देने लगी। लेकिन आरोपियों की पैसे की मांग और बढ़ गई। जिससे परेशान होकर छात्रा ने परिजनों को इस बारे में बताया। जिसके बाद परिजन छात्रा लेकर थाने पहुंचे और शिकायत की।

फर्जी CID अफसरों की करतूत देखिए: मरीज और अटेंडर को लूटा, वारदात की मिली जानकारी तो खाकी के उड़े होश

दरअसल भिंड जिला के गोरमी की रहने वाली 19 वर्षीय छात्रा ग्वालियर के गोले का मंदिर इलाके में रहे कर पढ़ाई कर रही थी। उसके घर के पास ही लवकुश गुर्जर नाम का एक युवक रहता है। लवकुश ने छात्रा से पहले दोस्ती की और उसके बाद फोन पर छात्रा से बात करने लगा। एक दिन छात्रा घर पर अकेली थी, तभी लवकुश अपने भाई सचिन गुर्जर, दोस्त इंद्रजीत और वीरेंद्र गुर्जर के साथ उसके घर पहुंच गया। और छात्रा को जबरन कमरे में ले गया। फिर डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

विदिशा में चाकूबाजी: बदमाश ने युवक के गले में किए वार, पुलिस ने गिरफ्तार कर निकाला जुलूस

उसी समय उसके भाई सचिन और इंद्रजीत ने दुष्कर्म की वारदात का वीडियो बना लिया। फिर इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी छात्रा को ब्लैकमेल करने लगे। और अलग-अलग बार में करीब 22 लाख रुपए ले लिए। छात्रा के फूफा जमीन कारोबारी हैं। इसलिए घर की तिजोरी में काफी पैसा रखा रहता था। छात्रा छिपकर यही पैसा आरोपियों को देती रही। पैसे की मांग खत्म नहीं हुई जिससे परेशान होकर छात्रा ने परिजनों को इस बारे में बताया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले आरोपी लवकुश गुर्जर के खिलाफ दुष्कर्म और उसके भाई सचिन और दोस्त इंद्रजीत के खिलाफ ब्लैकमेलिंग करने का मामला दर्ज कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके भाई और उसके दोस्तों की पुलिस तलाश कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m