सुनील शर्मा, भिंड। जिले के मेहगांव में 29-30 दिसंबर की रात हुई शेयर बाजार कारोबारी संतोष जैन की हत्या के मामले में पुलिस ने 12 दिन बाद हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है।
दरअसल 30 सितंबर की सुबह भिंड ग्वालियर हाईवे 719 पर बिजली रोड घर के आगे डेड बॉडी पड़ी होने की सूचना पर मेहगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त कराई गई तो शव मेहगांव गांधी रोड निवासी शेयर बाजार कारोबारी संतोष जैन के रूप में पहचान हुई। संतोष जैन की अल्टो कार घटनास्थल से दो किलोमीटर आगे गल्ला मंडी मेंहगांव में खडी मिली थी। शव में गला घोटने के निशान भी स्पष्ट दिखाई दे रहे थे। मेहगांव पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर विवेचना शुरू की। पुलिस ने मोबाइल डिटेल और सीसीटीवी खंगाली तो हत्या की सुई मृतक संतोष जैन के ही खास दोस्त रिंकू उर्फ हरि मोहन शिवहरे पर जा टिकी।
सारे साक्ष्य को इकट्ठा कर रिंकू उर्फ हरिमोहन शिवहरे को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि मृतक और वे दोनों बहुत ही करीबी दोस्त थे। मृतक संतोष ने उसकी पत्नी के खिलाफ लगातार अपशब्द बोलते रहा। 29 दिसंबर को रिंकू ने जुआं खेलने के बहाने संतोष को बुलाया और दोनों ने एक साथ बैठकर शराब पी। तब उसने संतोष की हत्या करने की ठान ली और उसका गला दबाकर हत्या कर शव को बिजली घर के पास ग्वालियर रोड किनारे फेंक दिया। मृतक की कार को गल्ला मंडी में लाकर खड़ाकर अपने घर चला गया था। आरोपी ने उसके मोबाइल को नाले में फेंक दिया था।
आरोपी शातिर अपराधी है, और वह पूर्व में हत्या के प्रयास में जेल भी जा चुका है। उसके खिलाफ ऊपर साइबर फ्रॉड के कई अपराध न्यायालय में विचाराधीन है। जानकारी शैलेंद्र सिंह चौहान, पुलिस अधीक्षक ने दी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक