अजय शास्त्री, बेगूसराय. Begusarai News: बेगूसराय में एक बार फिर दोस्ती कलंकित हुई है, जहां पैसे की लेनदेन के कारण ही दोस्त ने अपने ही दोस्त को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है।
रुपये के लेन देन में दोस्त को मारी गोली
बताया जा रहा है कि रुपया के लेनदेन में ही दोस्त ने दोस्त को गोली मार कर घायल किया है। घटना चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव की है। घायल युवक की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव के रहने वाले संजीव कुमार का पुत्र चीकू कुमार के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में घायल चिंकू कुमार ने बताया है कि मेरे दोस्त का रुपया बकाया था। दोस्तों के द्वारा ही गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
फिलहाल घायल अवस्था में चिंकू को उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने चकिया थाना पुलिस को दी है। मौके पर चकिया थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपए देगी राजद सरकार, फ्री बिजली के बाद तेजस्वी यादव ने चला एक और मास्टर स्ट्रोक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें