बागपत. पुलिस ने कंडेरा गांव के विपुल हत्याकांड को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दावा किया है कि आपत्तिजनक Video को डिलीट करने के दौरान हुए झगडे़ में विपुल की गोली मारकर हत्या की थी.
पुलिस ने बताया कि विपुल के गांव निवासी एक दोस्त का वाजिदपुर गांव के रहने वाले विशाल ने आपत्तिजनक वीडियो बना रखा था. वीडियो को वायरल करने की धमकी देने के जरिए विशाल कई बार विपुल के दोस्त को ब्लैकमेल भी कर चुका था.
शनिवार शाम आरोपी ने विपुल व उसके दोस्त रवित, रूपल को बड़ौत में बिनोली रोड पर लौहड्डा गांव के पास बुला था. कुछ पैसे देकर आपत्तिजनक वीडियो को डिलीट करने का वादा किया था. विपुल और उसके दोस्त मौके पर पहुंचे. बताया कि इस दौरान 3500 रुपयों में आपत्तिजनक वीडियो को डिलीट करने की बात रखी गई, लेकिन इस दौरान उनके बीच झगड़ा हो गया.
इसे भी पढ़ें – घर में एक ही परिवार के 3 लोगों के मिले शव, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद जान बचाकर भाग रहे विपुल व उसके दोस्त पर विशाल और वीशु ने गोली चला दी. जिसमें विपुल की गोली लगने से मौत हो गई. इस मामले में मृतक विपुल के बड़े भाई मुकुल जो यूपी पुलिस में रामपुर में हैं, उन्होंने वाजिदपुर गांव के विशाल व उसके भाई सहित पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक