अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले में दो अलग-अलग घटना सामने आई है। पहले मामले में तीन कथित पत्रकारों ने शिक्षिका से 10 हजार रुपए हर महीने देने की डिमांड की। रुपए नहीं देने पर नौकरी से हटवा देने की धमकी दी। वहीं दूसरे मामले में युवक को दोस्तों को पार्टी नहीं देने महंगा पड़ गया। पार्टी नहीं देने से नाराज 4 दोस्तों ने मिलकर युवक की पिटाई कर दी। पुलिस ने दोनों ही मामलों में एफआईआर दर्ज कर लिया है। शिक्षका को धमकी देने के मामले में पुलिस ने पत्रकारों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

र्दी पर दागः युवती को शादी का झांसा देकर कांस्टेबल ने किया रेप, नौकरी लगने के बाद शादी से किया इंकार, पीड़िता और आरोपी इंदौर में रहकर एक साथ कर रहे थे पढ़ाई

ब्यौहारी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर- 9 की रहने वाली सीमा सिह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि ब्यौहारी के कुछ पत्रकार किसी मामले को लेकर पहले तो शिक्षका को डराते धमकाते रहे फिर 10 हजार रुपए प्रति माह की मांग की नही देने पर 181 में झूठी शिकायत भी करते रहे। महिला की शिकायत पर ब्यौहारी पुलिस ने 3 पत्रकारों पर धारा 384, 34 के तहत मामला कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया। इसके बाद कार्रवाई करेत हुए तीनों पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया।

दिग्गी ‘राजा’ के गढ़ में ‘महाराज’ सिंधिया की सेंधमारीः ज्योतिरादित्य के राजगढ़ दौरे पर सियासत तेज, सांसद राजमणि पटेल बोले- सिंधिया उस विचारधारा के अनुयायी हो गए हैं, जिससे देश को खतरा, इधर बीजेपी बोली- दिग्विजय सिंह का अब कोई गढ़ नहीं रहा

वहीं पपौन्ध थाना क्षेत्र के रहने वाले अनुराग परिहार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके 4 दोस्तों को पार्टी न देने पर गाली-गलौच करते हुए मारपीट की। शिकायत पर पुलिस ने अभिलाष सिह सहित 3 अन्य पर मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।

इंस्टाग्राम पर नाबालिग से दोस्ती कर प्यार भरी बातों में फंसाकर मांग लिया न्यूड फोटो, इमेज वायरल की धमकी देकर कहता था न्यूड वीडियो कॉल करने, मना किया तो उठा लिया घिनौना कदम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus