प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के किशुनदासपुर से पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने एक लाख रूपए, 5 मोबाइल समेत असलहा और कारतूस बरामद किया है. आरोपियों ने पुलिस से पूछताछ में कई घटनाओं का खुलासा किया है. साथ ही 15 मई को महुआर में तनवीर की हत्या करने की बात को भी कबूला है. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों नें बताया कि हम लोगों का एक सक्रिय गिरोह है. जिसका लीडर गुफरान है. वह मौके से भागने में कामयाब हो गया. हम लोग आपस में मिलकर लूट व डकैती करते हैं और रूपयों को आपस में बांट लेते हैं. गुरुवार को हम लोग पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाने के लिए बैठे थे. आरोपी अरबाज से बरामद पैसे व पिस्टल के विषय में पूछने पर पुलिस को बताया कि 15 मई को महुआर कब्रिस्तान के पास गुफरान ने मेरे व शोएब के साथ मिलकर व्यवसायी को गोली मारकर हत्या कर दी थी. क्योंकि मृतक की होने वाली पत्नी से मेरी काफी बातचीत थी.
आरोपियों ने बताया कि मृतक को गोली मारने के बाद गुफरान ने पिस्टल रखने को मुझे दिया था. साथ ही 24 मार्च को मैं और गुफरान, मो0 शाहरूख मिलकर थाना अन्तू क्षेत्रान्तर्गत चतुरपुर उमरी मोड़ के पास से सरिया व्यापारी से 1 लाख 58 हजार रूपयए व 1 मोबाइल लूट लिए थे. इसके अलावा 08 मई को लीलापुर पुल के पास से एक सुनार को पिस्टल दिखाकर उसकी डिग्गी से कुछ सोने चांदी के डिब्बे लूटे थे.
मामले को लेकर एडिशनल एसपी पूर्वी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि 4 अभियुक्तों की टीम द्वारा गिरफ्तारी की गई है. जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया. पूछताछ में पता चला की दो अभियुक्त हत्या के मामले में नामजद हैं. गैंग एक बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था. इसके पहले भी इन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है. अंतू थाना क्षेत्र में व्यवसायी से लूटपाट की वारदात समेत अन्य कई घटनाओं में संलिप्त हैं. हत्या के मामले में नामजद एक आरोपी फरार हो गया है. जिसकी तलाश की जा रही है.
बीते दिनों युवक की हुई हत्या को लेकर एएसपी ने बताया कि ये सब आपस में दोस्त हैं. मृतक की शादी जिस युवती से तय होने वाली थी, आरोपी का संबंध उस लड़की से था, दोनों की पहले बातचीत होती थी. साथ ही अन्य बातों को लेकर भी नाराजगी थी. जिसके चलते युवक की हत्या कर दी गई.
गौरतलब है कि बीते दो दिन पहले घर से बुलाकर दोस्तों ने युवक तनवीर की गोली मार कर हत्या कर दी थी. गांव के कब्रिस्तान के पास हत्या की वारदात को अंजाम देकर सभी आरोपी फरार हो गए थे. मृतक तनवीर की शादी होने वाली थी. जिस लड़की से शादी तय थी गुफरान उससे प्यार करता था, जिसके कारण अपने ही दोस्त की उसने गोली मारकर हत्या कर दी. यह एक शातिर लुटेरे का गैंग है जो कि आधा दर्जन लूट और गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक