Crime News. चित्रकूट जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र के एक दुकानदार के 16 साल के पुत्र का बदमाशों ने अपहरण कर फिरौती न मिलने पर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्या में शामिल एक हत्यारोपी अभी भी फरार है. बताया जा रहा है कि मृतक के दोस्तों ने ही अपहरण कर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी नहीं देने पर हत्या कर दी. खोजबीन के बाद पुलिस ने शव को देवांगना से सटे पहाड़ के पास से किशोर का शव बरामद किया.
जानकारी के अनुसार रैपुरा कस्बे में किराने की छोटी दुकान के संचालक राजधर कोरी के पुत्र सुधांशू शनिवार की दोपहर को घर से अचानक गायब हो गया था. उसके पिता ने बताया कि पहले भी वह एक दो दिन इधर उधर जाकर गायब रह चुका है ऐसे में मामले को गंभीरता से नहीं लिया और पुलिस सूचना भी नहीं दी. सोमवार की दोपहर को उसके फोन पर अज्ञात नंबर से बदमाश ने फोन किया और बताया कि उसके पुत्र का अपहरण किया गया है और 50 लाख रुपए की फिरौती पहुंचाओ.
इसे भी पढ़ें – UP News : ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली में हुई टक्कर, हादसे में दो लोंगों की मौत, छह गंभीर, मची चीख-पुकार
दुकानदार ने बताया कि पहले वह इसे मजाक समझा और कहा कि इतना पैसा नगद नहीं है खाता नंबर बताओ तो उसके ट्रांसफर कर दें तब बदमाशों ने कहा कि नहीं सिर्फ नगद रुपया चाहिए और शाम तक बेडीपुलिया कर्वी पहुंचो नहीं तो लड़के को मार देंगे. इसके बाद परिजन चिंतित हुए और पुलिस सूचना दी. पुलिस ने खोजबीन में देवांगना पहाड़ से सटे पहाड़ के पास पुलिस पहुंची तो कुछ बदमाशों के होने की संभावना पर घेराबंदी की, लेकिन आरोपी भाग चुके थे. पहाड़ के पास से सुधांशू का रक्तरंजित शव मिला.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक