रायपुर. एक युवक बिना किसी को बताए अपने घर से गायब हो गया था. परिजन उसकी आने की आश में 8 बरस बीता दिए, लेकिन जब उन्हें बेटे की मिलने की खबर लगी तो खुशी से फूले न समाए. लेकिन इसके बाद परिजनों ने जो सुना तो उनकी आंखे खुली की खुली रह गई. दरअसल आठ साल पहले गायब हुए युवक नंद किशोर मनहरे की हत्या कर शव को राजिम में फेंक दिया गया था. जिसके बाद पुलिस मामले में सफलता हासिल करती हुई दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबित युवक 18 साल का था. न्यू राजेंद्र नगर बजाज कॉलोनी में रहता था. और 2010 में घर से गायब हो गया था. रात तक जब घर नहीं लौटा तब उन्होंने न्यू राजेंद्र नगर थाने में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने आसपास युवक के बारे में पता किया, लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिली. जबकि युवक के गायब होने के दूसरे दिन ही राजिम में युवक का शव मिला था.
शव मिलने की सूचना गरियाबंद पुलिस ने रायपुर पुलिस को सूचना भी दी थी. इसके बाद भी उसकी पहचान नहीं की गई. गरियाबंद पुलिस ने शव का लावारिस मानकर अंतिम संस्कार कर दिया. युवक की पूरी फोटो ग्राफी कराई गई थी. बताया जा रहा है कि युवक का कॉलोनी में रहने वाले दो दोस्तों से कुछ विवाद हो गया था. तो युवक को झांसा देकर वो दोस्त गरियाबंद ले गए और उसकी हत्या कर वहां से भाग गए.
क्राइम ब्रांच पुलिस के अनुसार युवक के एक दोस्त को चोरी के आरोप में पकड़ा गया था. उसी दौरान कड़ाई से पूछताछ करने पर इसका खुलासा हुआ. तब उसने बताया कि वह हत्या भी कर चुका है. उसकी निशानदेही पर बाकी आरोपियों को पकड़ा गया. और पूछताछ करने के बाद हत्या कर खुलासा हुआ. जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.