रायपुर. पुरानीबस्ती पुलिस ने एक महिला आरक्षक से मैट्रिमोनी साइट शादी डॉट कॉम (Shadi.Com) के जरिये दोस्ती करके जान-पहचान बढ़ाने और इसके बाद अंतरंग तस्वीरें (Photos) लेकर ब्लैकमेल तथा रेप करने के आरोप में Delhi निवासी एक आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.

अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. Police का कहना है कि मोबाइल से बातचीत होने के बाद आरोपी ने Raipur आकर घनिष्ठता बढ़ाई. तीन-चार महीने में आरोपी करीब 4 लाख रुपए महिला आरक्षक से वसूल कर चुका है. बार-बार हो रही रुपए की मांग से तंग आकर पीड़िता Police के पास पहुंची. सीएसपी Puranibasti के मुताबिक पीड़िता विडो है. आरोपी ने Shadi का झांसा देकर संपर्क बढ़ाया था. आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.

युवती को दी अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी

Police ने एक युवती की शिकायत पर Mobile फोन नंबर के Aadhar पर एक आरोपी के खिलाफ अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देने और गालीगलौज करते हुए रुपए की मांग करने के मामले में जुर्म दर्ज किया है. आरोपी का नाम-पता अभी सामने नहीं आया है. टिकरापारा पुलिस ने धारा 308, 79 बीएनएस के तहत FIR दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. मामले की शिकायत Dhamtari इलाके के मगरलोड थाने में की गई थी. Police ने वहां से शून्य में Case रजिस्टर करके प्रकरण को Raipur भेजा. अब यहां से कार्रवाई जारी है.