भोपाल। पबजी खेलने के दौरान मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी एक नाबालिग युवती की पंजाब निवासी युवक से दोस्ती हो गई. जब युवक का जन्मदिन आया, तो नाबालिग युवती चुपचाप उसका जन्मदिन बनाने प्लाइट से पंजाब पहुंच गई. अब युवक अपहरण के आरोप में जेल की हवा खा रहा है. पूरा मामला मलहारगंज थाने इलाके का है.
पुलिस के मुताबिक दोनों की मुलाकात पबजी खेलने के दौरान हुई थी. 9 सिंतबर को राहुल उर्फ़ अजय का जन्मदिन था. इसीलिए वो खुद स्वेच्छा से उससे मिलने फ्लाइट के जरिए मुंबई होते हुए पंजाब पहुंच गई. लेकिन बेटी के कहीं नहीं मिलने की वजह से परिजनों ने थाने में युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया था. जिस कारण युवक को गिरफ्तार किया गया. हालांकि अपर कोर्ट ने उसे जमानत दे दी है. वहीं युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.
नाबालिग युवती की परिजनों द्वारा मीडिया में दिए गए बयान में कहा गया है कि स्कूल बंद होने के चलते लड़की अपना अधिकतर समय पबजी (PUBG) गेम खेलने में गुजारती थी. कुछ समय पहले उसने बताया था कि उसके किसी दोस्त का जन्मदिन है, जो पंजाब में रहता है. उसकी दोस्ती पबजी खेलने के दौरान ही हुई है. वो अपने दोस्त के जन्मदिन पर पंजाब जाना चाहती थी. लेकिन परिवार ने उसे पंजाब जाने से इंकार कर दिया था. इसलिए परिजनों को आशंका हुई कि वो पंजाब गई होगी.
पुलिस ने नाबालिग युवती की फोन का लोकेशन ट्रेस किया, तो वह पंजाब में मिली. उसके बाद पुलिस की टीम ने लोकेशन के आधार पर पंजाब के अमृतसर में छापा मारा, तो नाबालिग राहुल उर्फ़ अजय के घर पर ही मिली. जहां से पुलिस दोनों को पकड़कर इंदौर ले आई थी. पुलिस ने दोनों पक्ष का बयान दर्ज करने के बाद उन्हें छोड़ दिया. इसके साथ ही दोबारा उन्हें इस तरह की हरकत नहीं करने की हिदायत भी दी.