रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले से शर्मनाक हरकत सामने आई है जहां एक युवक ने लड़की से फेसबुक के जरिए दोस्ती की। फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ अवैध संबंध बनाए। लड़के ने बारात लाने का वादा किया लेकिन शादी से कुछ घंटे पहले ही उसने अपना फोन बंद कर दिया। अब युवती ने प्रेमी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। 

दरअसल भांडेर थाना के लिधोरा हबेली गांव में रहने वाली युवती की फेसबुक पर जयपुर निवासी आदित्य उर्फ़ अर्जुन दोहरे नाम के युवक से दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया। फिर युवक ने शादी का वादा कर उसके साथ कई बार संबंध बनाए। दोनों के बीच 20 मई को शादी होनी तय हो गई। इधर लड़की के परिवार ने विवाह की सारी तैयारियां कर ली थी। हल्दी की रस्म भी हो गई थी। लेकिन शादी से चंद घंटे पहले प्रेमी का फोन बंद आने लगा। 

लड़के ने वादा किया था कि वह 12 बजे तक बारात लेकर पहुंच जाएगा। लेकिन 12 बजे के बाद उसका फोन बंद हो गया। न प्रेमी बारात लेकर पहुंचा और न ही उसका फोन आया। युवती ने कई बार अर्जुन से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उससे बात नहीं हो सकी। जिसके बाद पीड़िता ने भांडेर थाना में  उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। फ़िलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H