एक बेहद ही दिलचस्प मामला सामने आया है. फेसबुक पर युवक-युवती के बीच दोस्ती हो गई. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को मोबाइल नंबर शेयर किया. फिर दोनों के बीच वीडियो कॉल से मीठी-मीठी बातें होने लगी. दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला. प्रेमिका शादी करने के लिए 600 किलोमीटर से चलकर अपने प्रेमी के घर आ गई. प्रेमिका का जब प्रेमी से आमना-सामना हुआ तो उसका ख्वाब टूट गया. प्रेमी का कद छोटा था और वो दिव्यांग भी था. फेसबुक के प्रेमी की हालत देख प्रेमिका निराश हो गई. उसने थाने पहुंचकर प्रेमी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की है.
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले का है. आजमगढ़ जिले की एक युवती की दोस्ती हमीरपुर के राठ क्षेत्र निवासी एक युवक से फेसबुक पर 8 महीने पहले हुई थी. दोनों में दोस्ती के बाद प्यार हो गया. यह प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि युवती, युवक से शादी करने के लिए तैयार हो गई. युवती गुरुवार देर रात राठ पहुंच गई, लेकिन यहां उसका सपना अधूरा रह गया. युवती ने देखा कि उसका फेसबुक प्रेमी दिव्यांग है और उसका कद भी छोटा है. यह देख उसने जमकर हंगामा काटा. आजमगढ़ की रहने वाली एक युवती और राठ के मझगवां निवासी अनिल कुमार के बीच फेसबुक पर दोस्ती के बाद प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों करीब आठ महीने पहले फेसबुक पर मिले थे.
इसे भी पढ़ें – इश्क में पागल हो गए थे देवर-भाभी, फिर आधी रात महिला की गला दबाकर कर दी हत्या
दोनों में चैटिंग और वीडियो कॉल भी होने लगी. एक दूसरे का नंबर शेयर कर लिया. इस बीच युवती ने शादी का प्रस्ताव रखा. शादी के लिए गुरुवार को युवती आजमगढ़ से राठ पहुंची. देर रात वह अपने प्रेमी के घर पहुंची तो उसके होश उड़ गए. युवती ने देखा कि उसके प्रेमी का कद छोटा और वह दिव्यांग है. यह देख उसने आपा खो दिया. युवती निराश होकर अपने घर लौट गई.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक