चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में विभिन्न तरह से ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच शहर में निजी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी ने क्राइम ब्रांच में एक शिकायत की है। जिसमें उसने बताया कि, एक युवती ने ऑनलाइन दोस्ती की फिर वीडियो कॉल के माध्यम से न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पूरे मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

वक्फ बोर्ड की फर्जी मुहर और लेटर हेड से धोखाधड़ीः नासिर खान के खिलाफ मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

क्या है मामला

मामले में जानकारी देते हुए, एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि, निजी कंपनी में काम करने वाले एक युवक द्वारा शिकायत की गई कि पहले उसे एक व्हाट्सएप पर मैसेज आया। जिसमें एक लड़की द्वारा उससे दोस्ती की गई और फिर दोस्ती में फंसने के बाद न्यूड वीडियो कॉल किया गया। जिसमें लड़की ने सारे कपड़े उतार दिए और फिर वीडियो के स्क्रीन रिकॉर्ड कर फरियादी युवक से रुपए की डिमांड की जाने लगी।

यूपीए सरकार ने वाजपेयी की केन-बेतवा परियोजना को 10 साल तक रोक दिया थाः परियोजना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री खटीक ने कांग्रेस पर साधा निशाना

मामले में युवक घबरा गया। उसके बाद अन्य विभाग से भी उसके पास कॉल आए और कहा गया कि आपने अपराध किया है। आपको रुपए देने होंगे, नहीं तो आपके खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा। इसके बाद युवक ने पूरे मामले में क्राइम ब्रांच में शिकायत की है। पुलिस नंबर और व्हाट्सएप कॉल के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H