सुशील खरे, रतलाम। रतलाम जिले के जावरा शहर में क्राइम पेट्रोल जैसा मामला सामने आया है. जहां बड़ावदा के एक युवक ने जावरा के एक व्यापारी की बेटी के आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर न सिर्फ दुष्कर्म किया, बल्कि दो साल में उससे करीब 1 करोड़ 35 लाख रुपए, साढ़े 3 किलो सोने और 15 किलो चांदी की ज्वैलरी भी हथिया ली. इस वारदात में पूरी एक गैंग होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.

शहर पुलिस ने पीड़िता के आवेदन पर आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ धारा 376, 450, 385 व 506 में एफआईआर दर्ज कर ली है. 25 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह एमबीए की पढ़ाई के लिए इंदौर गई थी. वहां निशित उर्फ मयूर बाफना नाम के शख्स ने उससे पास के क़स्बे बड़ावदा का होने का बताकर परिचय किया फिर दोस्ती की. मार्च 2019 में निशित ने घर में युवती को अकेला पाकर कोल्ड्रिंग्स में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और आपत्तिजनक फोटो ले लिए.

इसे भी पढे़ं : खबर का असर : आबकारी विभाग ने पकड़ी ब्रांडेड कंपनियों की 7 लाख की शराब, नकली होने का अंदेशा

आरोपी ने युवती की अश्लील फोटो, वीडियो के जरिए धमकाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. अब भी आरोपी का जी नहीं भरा तो उसने युवती को लगातार ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया और रुपए की मांग करने लगा. बदनामी के डर से लड़की ने घर की तिजोरी में रखे रुपए और पुस्तैनी आभूषण उसे देना शुरु कर दिए. रुपए और आभूषण निशित व उसके दोस्तों ने मिलकर लिए. युवती ने कई बार फोन-पे से एवं अन्य माध्यम से आरोपी के एक्सिस बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं में लाखों रुपए जमा भी करवाए.

इस बीच घरवालों से सच छिपाने निशित ने तंत्र-क्रिया और देवता आने की साज़िश रची और लड़की से ऐसा ही करने को कहा. लड़की के परिजन बेटी के भरोसे और अंधविश्वास में आ गए और तिजोरी में रुपए-जवैलरी दोस्त, रिश्तेदारों से भी लाकर रखते रहे. जाल ऐसा बुना गया कि आसानी से घरवाले भी झांसे में आते रहे और आरोपी निशित ने लूटकांड जारी रखा.

इसे भी पढे़ं : Impact: खबर छापने के बाद नींद से जागा प्रशासन, जर्जर इमारत से सभी परिवारों को किया गया बाहर

पूरे मामले की पोल तब खुलने लगी जब दोस्तों, रिश्तेदारों ने गहने-रुपए वापस मांगे और इधर लड़की के भाई को भी व्यापार के लिए रुपयों की जरुरत पड़ने लगी, तब लड़की के पिता-भाई ने तिजोरी खोली तो हैरान रह गए. तिजोरी में रखा माल ग़ायब था. जिसके बाद परिजनों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने युवती से पूछताछ की.

इसे भी पढे़ं : बर्थडे पार्टी मनाकर लौट रही युवती पर ब्लेड से हुआ हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

जांच अधिकारी सोनम यादव ने बताया कि लड़की, आरोपी युवक और उसके साथियों की गैंग से इतनी डरी हुई थी कि परिजनों और पुलिस को उसकी हौसलाफजाई करना पड़ा. तब सच सामने आया. पूरे मामले में पुलिस ने मयूर बाफना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि मामले में आरोपी निशित मयूर का साथ देने वाले आरोपियों की भी पुलिस कुंडली खंगालने में जुट गई है. सूत्रों के मुताबिक यह भी जानकारी है कि आरोपी मयूर ने पहले भी कुछ लड़कियों को अपना शिकार बना चुका है और लाखों की ठगी कर अपनी अय्याशी पर खर्च कर चुका है.

इसे भी पढे़ं : महापुरुषों के नाम से स्थापित विश्वविद्यालयों को मनाना होगा जयंती पर उत्सव, राज्यपाल ने दिए आदेश