दिल्ली. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ अपनी पुरानी दोस्ती का जिक्र करते हुए कहा कि उनके बीच का भरोसा कभी कम नहीं हो सकता है.

 उन्होंने सिसोदिया के साथ अपनी पुरानी तस्वीर भी साझा की है, जो राजनीति में उतरने से पहले के दौर की केजरीवाल ने कहा कि 11 माह से जेल में बंद सिसोदिया न तो झुके हैं और न झुकेंगे. ये दोस्ती बहुत पुरानी है. हमारा स्नेह और भरोसा बहुत मजबूत है.

जनता के लिए काम करने का ये जुनून भी बहुत पुराना है. साजिश रचने वाले लाख कोशिश कर लें. यह भरोसा, यह स्नेह और यह दोस्ती कभी नहीं टूटेगी. सिसोदिया को ‘आप’ में केजरीवाल का सबसे करीबी या दायां हाथ कहा जाता है. करीब एक दशक पहले जब ‘आप’ पहली बार दिल्ली की सत्ता में आई तो केजरीवाल सीएम बने और सिसोदिया उपमुख्यमंत्री.