कुंजबिहारी, जांजगीर-चांपा। जांजगीर में एनजीओ बनाकर ठगी करने के मामले में रोज कुछ न कुछ खुलासा हो रहा है. आरोपी ने छग के अलावा मप्र में भी अपना जाल फैलाया था. आरोपी की गिरफ्तारी की खबर के बाद मप्र के सीहोर और सतना से 2 युवक जांजगीर के कोतवाली थाने पहुंचे और ज्ञानदीप फाउंडेशन एनजीओ से ठगी की जानकारी देते हुए बयान दर्ज कराया.
मप्र के सतना और सीहोर में भी एनजीओ के नाम पर चंद्रप्रताप जोशी ने बेरोजगारों से ठगी की है. शातिर ठग ने हजारों बेरोजगारों के सपनों से खिलवाड़ करते हुए लाखों की ठगी की है. आरोपी के जेल जाने की बाद भी आरोपी द्वारा की गई ठगी की परत लगातार खुल रही है.
दरअसल 16 जुलाई को जांजगीर में ठगी के शिकार बिलासपुर जिले के बेरोजगारों की शिकायत पर एफआईआर की और शातिर ठग चन्द्रप्रताप जोशी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. इस मामले के सामने आने के बाद सतना और सीहोर के बेरोजगारों को पता चला तो वे जांजगीर पहुंचे और कोतवाली थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई.