उत्तर प्रदेश चुनाव में कई महिला उम्‍मीदवारों के रिजल्‍ट पर सभी की नजर है. अब तक इन महिला कैंडिडेट ने चुनावों में कैसा प्रदर्शन किया है, इस बारे में शुरुआती रुझान आ गए हैं. ये वो सभी महिलाएं हैं जो हाईप्रोफाइल सीटों पर चुनाव लड़ रही थी और पूरे चुनाव के दौरान वे सुर्खियों पर थे.

अदिति सिंह

अदिति सिंह : अदिति सिंह कभी कांग्रेस के पाले में थीं, अब वह रायबरेली सीट से बीजेपी के टिकट पर मैदान में हैं. इस सीट से फिलहाल सपा के राम प्रताप यादव से आगे हैं. उन्‍हें 61521 वोट मिले हैं.

रुपाली दीक्षित

रुपाली दीक्षित: आगरा की फतेहाबाद फतेहाबाद विधानसभा सीट (Fatehabad Assembly Seat) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने  रूपाली दीक्षित (Rupali Dikshit) मैदान में उतारा हैं. जो फिलहाल बीजेपी के छोटे लाल वर्मा से पीछे चल रही हैं. वर्मा को अब तक 63588 वोट मिले हैं. वहीं रुपाली के पिता आगरा के बाहुबली रह चुके हैं. अशोक दीक्षित की बेटी हैं. उन्होंने लंदन से एमबीए की पढ़ाई की, इसके बाद दुबई की मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी की, इससे पहले सपा ने यहां से राजेश कुमार शर्मा को प्रत्याशी बनाया था, पर 36 घंटे बाद ही प्रत्याशी बदलकर रूपाली को टिकट दे दिया.

पल्लवी पटेल

पल्लवी पटेल : सिराथू सीट से अपना दल कमेरावादी की प्रत्‍याशी उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ मैदान में हैं. यहां फिलहाल पल्‍लवी पटेल आगे हैं. पल्‍लवी को अब तक 43014 वोट मिले हैं. 

पंखुड़ी पाठक

पंखुड़ी पाठक: नोएडा से कांग्रेस की प्रत्‍याशी हैं, यहां राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह फिलहाल काफी आगे चल रहे हैं. पंकज सिंह को 1 लाख 60 हजार के करीब वोट मिल चुके हैं. पंखुड़ी को अब तक 9238 वोट मिले हैं.

पूजा शुक्ला

पूजा शुक्ला: समाजवादी पार्टी ने उनको लखनऊ (उत्तरी) सीट से मैदान में उतारा था. उन्‍होंने सीएम योगी आदित्‍यनाथ को काले झंडे दिखाए थे. वह अपनी सीट पर 53151 वोट पा चुकी हैं. 

रिचा सिंह

रिचा सिंह: इलाहबाद वेस्‍ट सीट से उम्‍मीदवार हैं, लेकिन वह बीजेपी के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह से काफी पीछे चल रही हैं. सिद्धार्थ नाथ सिंह को 50 हजार से ज्‍यादवा वोट मिल चुके हैं. रिचा ने 2016 में तत्कालीन बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ के यूनिवर्सिटी दौरे का विरोध किया था. उनके विरोध के चलते योगी का यूनिवर्सिटी दौरा रद्द हो गया था.

काजल निषाद

काजल निषाद: काजल निषाद लापतागंज सीरियल से सुर्खियों में आईं थीं. उनको सपा ने गोरखपुर की कैम्पियरगंज सीट से मैदान में उतारा है. वह फिलहाल इस सीट से नंबर दो पर चल रही हैं, बीजेपी के फतेह बहादुर आगे हैं.

उरुसा राना

उरुसा राना: मशहूर शायर मुनव्वर राना की बेटी उरुसा राना उन्नाव की पुरवा सीट से उम्मीदवार हैं. जिन्‍हें अब तक महज 926 वोट मिले हैं. यहां बीजेपी के अनिल कुमार सिंह सबसे आगे हैं.    

निदा अहमद

निदा अहमद :  न्यूज एंकर निदा अहमद (Nida Ahmed) संभल से कांग्रेस के टिकट पर मैदान में थी. वह पत्रकार से नेता बनीं थी. लेकिन वह फिलहाल काफी पीछे हैं. उनको अब तक महज 849 वोट मिले हैं. सपा के इकबाल अहमद लीड कर रहे हैं. 

अर्चना गौतम
अर्चना गौतम

अर्चना गौतम: कांग्रेस ने उन्‍हें ह‍स्तिनापुर सीट से मैदान में उतारा था, लेकिन उनका प्रदर्शन इस सीट से बेहद निराशाजनक रहा है. वह अब तक 1046 वोट पा सकी हैं. बीजेपी के दिनेश खटीक और सपा के योगेश वर्मा की इस सीट पर टक्‍कर देखने को मिल रही है.

चंद्रवती वर्मा

चंद्रवती वर्मा: राठ विधानसभा से चंद्रावती वर्मा सपा रालोद गठबंधन की उम्‍मीदवार हैं. लेकिन वह बीजेपी की मनीषा से इस सीट से प‍िछड़ रही हैं. वह जिम ट्रेनर रह चुकी हैं. उनका डांस और स्विमिंग कॉस्ट्यूम में वीडियो और फोटो वायरल हुए थे.